Bihar के आरा जिले में बड़ा हादसा, गंगा दशहरा पर स्नान के दौरान चार युवक गंगा में बहे

Akanksha Dikshit

Bihar News: आज सुबह ही बिहार के बाढ़ नगर से 6 लोगों के डूबने की घटना सामने आयी थी। एक बार फिरसे बिहार के आरा जिले में गंगा दशहरा के अवसर पर एक बड़ा हादसा हो गया। भोजपुर के शिवपुर घाट पर स्नान के दौरान चार युवक गंगा नदी में बह गए। बताया जा रहा है कि सेल्फी लेने के चक्कर में यह हादसा घटित हुआ। भोजपुर के डीएम राजकुमार ने इस घटना की जानकारी दी है।

बचाव कार्य में लगी एसडीआरएफ की टीम

घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गईं। बहोरनपुर थाना के शिवपुर गंगा घाट पर हुई इस घटना के बाद कई अन्य पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। घटना स्थल पर उपस्थित सुरेश यादव जिसने इस घटनाक्रम को अपनी आँखों के सामने देखा उसने बताया कि नहाने के दौरान सभी युवक वीडियो, फोटो और रील्स बना रहे थे। उसी दौरान एक युवक डूबने लगा और उसे बचाने की कोशिश में बाकी युवक भी डूब गए। घटनास्थल पर गहरा पानी होने के कारण सभी एक-एक कर गंगा में समा गए।

घटना की सूचना मिलने पर जिले के एसडीएम, एसडीपीओ जगदीशपुर और सांसद सुदामा प्रसाद भी मौके पर पहुंचे। एसडीएम संजीत कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम सुबह से ही मौजूद थी और बचाव कार्य कर रही थी, लेकिन भीड़ के कारण कई दिक्कतें आईं। एनडीआरएफ और गोताखोरों को भी बुलाया गया है।

उत्तर प्रदेश से आए थे युवक

हादसा उस समय हुआ जब सभी युवक उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के डोकटी थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगंज ओपी के शिवपुर गंगा घाट पर नहाने आए थे। सुबह करीब 9 बजे गंगा नदी में नहाने के दौरान यह बड़ा हादसा हुआ। डूबने वाले चारों युवक भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बड़ा खरौनी गांव के रहने वाले थे। इनमें 18 साल के जवाहर गोंड, 18 साल के निशु, 21 साल का दीपू और 18 साल का सोनू यादव शामिल हैं। सभी एक दूसरे के दोस्त थे और एक साथ नहाने के लिए शिवपुर गंगा घाट आए थे।

मुआवजे की मांग

आरा लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद सुदामा प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंचकर लापता युवकों के परिजनों से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि पर्व त्यौहार के दौरान बड़ी नदियों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं और मृतक के परिवार वालों को 20-20 लाख रुपए मुआवजा राशि दी जाए।

ऋतिक की कजिन पश्मीना रोशन को झेलने पड़े रिजेक्शन ||
Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version