Chhattisgarh में बड़ा हादसा,फैक्ट्री में चिमनी गिरने के दौरान हुई दुर्घटना मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका

हादसे में करीब 6 से अधिक लोगों की मौत होने की भी आशंका है।चिमनी गिरने से नीचे मलबे में कई मजदूर दब गए....

Shilpi Jaiswal

छत्तीसगढ़ के मुंगेली स्थित सरगांव में एक फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया जहां फैक्ट्री की चिमनी गिरने से कई मजदूरों के दबे होने की खबर सामने आई है जबकि हादसे में करीब 6 से अधिक लोगों की मौत होने की भी आशंका है।चिमनी गिरने से नीचे मलबे में कई मजदूर दब गए जिसमें से एक को मलबे से निकालकर अस्पताल में एडमिट कराया गया है वहीं दर्दनाक हादसे की जानकारी पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला जहां अब भी मलबे से मजदूरों को निकालने में टीम लगी हुई है।

Read More:Chhattisgarh के बीजापुर में नक्सलियों ने जवानों को बनाया निशाना IED ब्लास्ट में ड्राइवर समेत 9 जवान शहीद

कुसुम फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा

यह दर्दनाक हादसा सरगांव के कुसुम फैक्ट्री में हुआ है जहां लोहा बनाया जाता है जिस वक्त फैक्ट्री में यह हादसा हुआ वहां कुछ काम चल रहा था जिसके कारण मौके पर 2 दर्जन मजदूर वहां मौजूद थे।हादसे के बाद फैक्ट्री में चारों तरफ चीख-पुकार मच गई जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया हालांकि हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल दुर्घटनास्थल पर पहुंचा जहां मलबे से लोगों को निकालने की कवायद जारी है।

Raed More:Mukesh Chandrakar Murder: मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर अब भी फरार, पुलिस के हाथ खाली

फैक्ट्री में चिमनी गिरने से हुआ हादसा

फैक्ट्री में हुए इस दर्दनाक हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोगों के मौत की आशंका है हालांकि किसी मजदूर की मौत की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।सरगांव क्षेत्र के रामबोड इलाके में स्थित फैक्ट्री की चिमनी अचानक धराशायी हुई जिसकी चपेट में कई मजदूर आ गए उन्हें बचाने के लिए फैक्ट्री में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Raed More:Chhattisgarh में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर..एक जवान भी शहीद

घटनास्थल पर तेजी से कराया जा रहा रेस्क्यू

बताया जा रहा है कि,फैक्ट्री में विस्तार का काम कराया जा रहा था लोगों का यह भी कहना है कि,कार्य जल्दबाजी में कराया जा रहा था फैक्ट्री के कर्मचारियों का भी कहना है कि,मशीनों और स्ट्रक्चर की मेंटनेंस जांच नहीं की गई थी जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हो गया।मजूदरों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी फैक्ट्री में पहुंचे जहां मजदूरों को बचाने के लिए घटनास्थल पर रेस्क्यू शुरु किया गया।वहीं घटना की जानकारी पर कलेक्टर राहुल देव भी मौके पर पहुंचे उन्होंने पुलिस प्रशासन और राहत कार्य में लगे कर्मियों को मजदूरों के रेस्क्यू का निर्देश दिया।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version