Kanpur Blast: मेस्टन रोड के मिश्री बाजार में बुधवार शाम हुए भयंकर विस्फोट और पुलिस के चलाए गए सर्च ऑपरेशन के बाद गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई की गई। संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) ने एसीपी कोतवाली आशुतोष, मूलगंज थाना प्रभारी विक्रम सिंह, चौकी प्रभारी रोहित तोमर समेत आठ पुलिसकर्मियों को पद से हटा दिया है। इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ जल्द ही निलंबन की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है।
अवैध पटाखों के खिलाफ कार्रवाई तेज
आपको बता दे कि, पुलिस ने देर रात तक चले सर्च ऑपरेशन में 12 दुकानदारों को हिरासत में लिया है। जांच में उन दुकानदारों के यहां अवैध पटाखों का भंडारण पाया गया है। पुलिस अब इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।
भयंकर विस्फोट में दर्जनों घायल
मिश्री बाजार की मरकज मस्जिद से लगभग 100 मीटर दूर एक चोरी की स्कूटी में बुधवार शाम जोरदार विस्फोट हुआ। इस विस्फोट की चपेट में महिला समेत 12 लोग घायल हुए, जिनमें आठ को उर्सुला अस्पताल में भर्ती कराया गया। विस्फोट इतना तेज था कि आस-पास खड़ी अन्य स्कूटी और घरों की खिड़कियां टूट गईं, साथ ही कई दीवारों पर दरारें भी पड़ गईं।
भयावह हादसे के बाद मची भगदड़
विस्फोट के बाद आसपास धुंध फैल गई और बाजार में अफरातफरी का माहौल बन गया। इस घटना को लेकर पुलिस ने हादसा, शरारत और साजिश तीनों पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। एटीएस समेत कई एजेंसियां भी मामले की तहकीकात कर रही हैं।
सर्च ऑपरेशन में खुला अवैध पटाखों का भंडार
पुलिस के सर्च ऑपरेशन में मिश्री बाजार की कई दुकानों से अवैध पटाखों का जखीरा बरामद हुआ। इस कार्रवाई में मिश्री बाजार के फराज, फैजान सिद्दकी, मछली टोला के शादाब, हसन वारसी, मूलगंज के कमाल खां का हाता निवासी मो. फैजान, बिसाती बाजार के मो. तारीक, प्रेमनगर के हाजी प्रवेश व उनके बेटे अजहर, मेस्टन रोड के हेमंत पांडेय, नौशाल अहदम, मो. मोहज्जम और फरदीन को हिरासत में लिया गया।
घायलों की संख्या और स्थिति
इस विस्फोट में बेकनगंज निवासी सुहाना, रईसुद्दीन, मेस्टन रोड के अब्दुल, लाल बंगला के अश्वनी कुमार, मखनिया बाजार के मो. मुरसलीन, मीरपुर के जुबिन व भरत भटिया गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसके अलावा चार अन्य लोग भी मामूली चोटों के साथ अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
पुलिस जांच जारी, कार्रवाई में तेजी
विस्फोट की घटना के बाद पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियां मामले की गहनता से जांच कर रही हैं। अब तक मिली जानकारियों के आधार पर अवैध पटाखा भंडारण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
Read More: Mayawati Rally: कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर BSP की महारैली, मायावती और आकाश आनंद ने भरी हुंकार

