Zubeen Garg: सिंगर जुबीन गर्ग की रहस्यमयी मौत के मामले में असम पुलिस ने अब बड़ा कदम उठाया है। जुबीन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (NEIF) के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के लिए दोनों को गुवाहाटी ले जाया गया, जहां SIT यानी विशेष जांच टीम इस केस की गहराई से जांच कर रही है।
एयरपोर्ट और गुरुग्राम से पकड़े गए आरोपी
गिरफ्तारी की कार्रवाई बेहद सख्ती और रणनीति के तहत की गई। श्यामकानु महंत को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वे सिंगापुर से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। वहीं, सिद्धार्थ शर्मा को पुलिस ने गुरुग्राम स्थित एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया। दोनों को तत्काल हिरासत में लेकर असम पुलिस के हवाले कर दिया गया। इसके बाद उन्हें गुवाहाटी लाकर पूछताछ शुरू की गई।
SIT कर रही है जांच
असम सरकार ने जुबीन गर्ग की 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में समुद्र में डूबने से हुई मौत के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए 10 सदस्यीय SIT का गठन किया था। इस टीम का नेतृत्व विशेष पुलिस महानिदेशक (Special DGP) एमपी गुप्ता कर रहे हैं। SIT ने सिर्फ महंत और शर्मा ही नहीं, बल्कि सिंगापुर असम एसोसिएशन के सदस्य, फेस्टिवल में गए अन्य लोग, और गवाहों को भी नोटिस जारी कर अपने बयान दर्ज कराने को कहा है। इस पूरी जांच का उद्देश्य जुबीन गर्ग की मौत से जुड़े सभी रहस्यों को उजागर करना है।
लुकआउट नोटिस और इंटरपोल की मदद
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस मामले पर पहले ही कड़ा रुख अपनाते हुए घोषणा की थी कि श्यामकानु महंत और सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। इसके लिए इंटरपोल की मदद भी ली गई थी। दोनों को 6 अक्टूबर 2025 तक CID के सामने पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन जब वे पेश नहीं हुए तो यह गिरफ्तारी की गई।
क्या है पूरा मामला?
जुबीन गर्ग नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के सिलसिले में सिंगापुर गए थे। वहीं, समुद्र में डूबने से उनकी मौत हो गई, जिसे शुरू में दुर्घटना बताया गया। लेकिन बाद में जब कई संदिग्ध पहलू सामने आए, तो असम सरकार ने जांच का दायरा बढ़ा दिया। अब यह मामला सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि एक संभावित आपराधिक साजिश के रूप में देखा जा रहा है।
कई और गिरफ्तारी संभव

जुबीन गर्ग की मौत के मामले में गिरफ्तारी की यह पहली बड़ी कार्रवाई है। SIT की जांच अभी जारी है और संभावना है कि आने वाले दिनों में और लोगों से पूछताछ हो सकती है या नई गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। फैंस और संगीत प्रेमी इस मामले की पूरी सच्चाई सामने आने का इंतजार कर रहे हैं।
Read more: Deepika Padukone-Farah Khan: क्या टूट गई दोस्ती? फराह खान और दीपिका ने किया एक-दूसरे को अनफॉलो

