South Korea Plane Crash: कजाकिस्तान (Kazakhstan) में हुए विमान हादसे के सिर्फ सात दिन बाद एक और विमान दुर्घटना ने दुनिया को हिला दिया है। इस बार यह हादसा दक्षिण कोरिया (South Korea) में हुआ है, जहां जेजू एयरलाइन की फ्लाइट 2216 क्रैश हो गई। इस दुर्घटना में 68 लोगों की मौत होने की खबर है। विमान में 181 लोग सवार थे, जिनमें से 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स शामिल थे। हादसे का वीडियो और तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें विमान से धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है।
Read Nore:Suzuki Motor के अध्यक्ष Osamu Suzuki का निधन,भारतीय बाजार में खास योगदान…
दक्षिण कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर विमान रनवे से फिसला

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह हादसा रविवार को उस समय हुआ जब फ्लाइट बैंकॉक से दक्षिण कोरिया (South Korea) के जिओला प्रांत के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर बाड़ से टकरा गई। टक्कर के बाद विमान में आग लग गई, जिससे हादसे के बाद चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। एयरलाइंस का यह विमान बोइंग 737-800 था, जो दक्षिण कोरिया की सबसे प्रमुख एयरलाइंस में से एक है। हादसे के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और अब तक *2 लोगों* को बचा लिया गया है।
हादसे के कारणों की जांच जारी, पक्षी के टकराने का संदेह

मिली जानकारी के अनुसार, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस दुर्घटना का असल कारण क्या था, हालांकि यह शक जताया जा रहा है कि पक्षी से टकराने के कारण विमान की लैंडिंग में दिक्कत आई। दक्षिण कोरिया (South Korea) की अग्निशमन एजेंसी ने एक बयान में कहा कि हादसे के बाद अब तक एक फ्लाइट अटेंडेंट और एक यात्री को बचा लिया गया है। वहीं, 32 दमकल गाड़ियां मौके पर तैनात की गई हैं। देश के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सुंग-मोक** ने सरकारी एजेंसियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं और इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।
विमान में सवार थे 173 दक्षिण कोरियाई और 2 थाई नागरिक

जेजू एयरलाइन के विमान में कुल 181 लोग सवार थे, जिनमें से 173 दक्षिण कोरियाई और 2 थाई नागरिक शामिल थे। बचाए गए यात्रियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। अन्य यात्रियों की तलाश जारी है। सोशल मीडिया पर इस हादसे के बाद वायरल हो रही तस्वीरों में विमान के कंकाल और धुएं से घिरे दृश्य स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं।
कजाकिस्तान विमान हादसे से 7 दिन बाद दूसरा बड़ा हादसा

यह हादसा 25 दिसंबर को हुए कजाकिस्तान के विमान हादसे के सात दिन बाद हुआ है, जिसमें अजरबैजान एयरलाइंस का एक विमान अक्ताऊ शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उस हादसे में विमान में सवार 67 यात्रियों में से 38 लोगों की मौत हो गई थी। इस विमान ने चेचन्या की राजधानी ग्रोज़्नी के रास्ते रूसी हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया था और गोलीबारी की चपेट में आने के कारण विमान को अपना मार्ग बदलना पड़ा। खराब मौसम के कारण विमान को निर्धारित हवाई अड्डे पर लैंडिंग में समस्या आई और अंत में विमान ने एक खाली मैदान में लैंडिंग करने की कोशिश की, जिससे यह हादसा हो गया। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस घटना के बाद अजरबैजानी समकक्ष से माफी मांगी थी।
दक्षिण कोरिया (South Korea) में हुआ यह हादसा न केवल एयरलाइंस सुरक्षा के लिहाज से चिंताजनक है, बल्कि यह वैश्विक स्तर पर विमान दुर्घटनाओं में एक और दुखद घटना जोड़ता है। अब यह देखना होगा कि इस हादसे के कारणों का पता किस प्रकार से चलता है और क्या इसमें कुछ नई सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता है।

