Agra-Lucknow expressway पर बड़ा सड़क हादसा,4 लोगों की मौत,कई घायल

Aanchal Singh
road accident

Road Accident: देश में आए दिन सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. यूपी के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो घई है औप लगभग 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है. सभी घायलों को तिर्वा के मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया है,जहां पर उनका प्राथमिकता से इलाज चल रहा है. आज सुबह ये हादसा हुआ है.

Read More: Realme ग्राहकों के लिए लॉन्च करने जा रहा Narzo Series के 2 फोन,जानें कितनी होगी कीमत ?

बस की ट्रक से हुई जोरदार टक्कर

बताते चले कि, एक स्लीपर बस यात्रियों को लेकर गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी.बस में करीब 40 यात्री सवार थे. कन्नौज के ठठिया के 208 किलोमीटर के पिपरौली गांव के पास बस की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है बस आउट ऑफ कंट्रोल हो गई थी. बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़कर रॉन्ग साइड पहुंच गई और फिर ट्रक से जाकर टकरा गई.

मौके पर मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई

जिस समय दोनों वाहनों की टक्कर हुई,उस समय मौके पर मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई. दोनों वाहनों की इस कदर टक्कर हुई कि बस और ट्रक का अगला हिस्सा पूरा तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जिस किसी ने भी हादसे का मंजर देखा वो सिहर उठा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू किया.

मौजूद लोगों ने सुनाई आंखों देखी

हादसे के समय मौजूद लोगों के मुताबिक,स्लीपर बस डिवाइडर तोड़कर दूसरे साइड से आ रहे ट्रक से टकरा गई थी. हादसे में 4 यात्रियों की मौत और कई लोग घायल हुए हैं. हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए. ट्रक भी क्षतिग्रस्त हुआ है. वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल और एसपी अमित कुमार आनंद मौके पर पहुंच गए. एसपी ने बताया कि जांच-पड़ताल की जा रही है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. हादसे की वजह से हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया, जिसे कन्नौज पुलिस द्वारा जल्द ही खुलवा दिया गया. पुलिस ने क्रेन से ट्रक और बस को हटवाकर तुरंत यातायात बहाल करवाया.

Read More: सुपरहिट पॉलिटिकल ड्रामा Web Series के तीसरे सीजन का ट्रेलर लॉन्च,इस बार फ्री में देखें

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version