Jaffer Express Explosion: पाकिस्तान में बड़ा ट्रेन हादसा, जाफर एक्सप्रेस में IED ब्लास्ट, कई घायल, मौतों की आशंका

Chandan Das
Jaza

Jaffer Express Explosion:  पाकिस्तान के सिंध-बलूचिस्तान बॉर्डर पर एक भीषण ट्रेन हादसा सामने आया है। जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार सुबह इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के जोरदार धमाके के चलते ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। हादसा सुल्तानकोट क्षेत्र में हुआ जब यह ट्रेन क्वेटा की ओर जा रही थी।प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक, कई यात्री घायल हुए हैं और मृतकों की संख्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, अभी तक अधिकारिक रूप से मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं हुई है। रेस्क्यू टीमें और पुलिस मौके पर पहुंच चुकी हैं और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा जा रहा है।

विस्फोट के बाद मची अफरा-तफरी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही ट्रेन सुल्तानकोट पहुंची, पटरी पर रखा IED अचानक फट गया, जिससे ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। धमाका इतना जोरदार था कि कुछ डिब्बे पलट गए और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

आतंकी हमले की आशंका, BLA पर शक

हादसे के पीछे आतंकी साजिश मानी जा रही है। शुरुआती जांच में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) पर शक जताया गया है, लेकिन अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घटना के बाद सिंध-बलूचिस्तान रेल मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। इसके साथ ही सड़क मार्ग पर भी वाहनों के आवागमन पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया है। रेल ट्रैक से मलबा हटाने का कार्य तेज़ी से चल रहा है।

लगातार हमलों का शिकार रही है जाफर एक्सप्रेस

गौरतलब है कि जाफर एक्सप्रेस पिछले कुछ महीनों में लगातार आतंकियों के निशाने पर रही है।अगस्त 2025 में बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में इसी ट्रेन पर IED ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 6 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।मार्च 2025 में बोलन दर्रे में BLA के आतंकियों ने ट्रेन को हाईजैक कर 400 से ज्यादा यात्रियों को बंधक बना लिया था।जाफर एक्सप्रेस एक डेली पैसेंजर ट्रेन है, जो बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा को खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर से जोड़ती है।इसकी शुरुआत 16 अप्रैल 2003 को हुई थी, जब यह ट्रेन क्वेटा और रावलपिंडी के बीच चलाई गई थी।2017 में इसका रूट बढ़ाकर पेशावर तक कर दिया गया।

पाकिस्तान में बढ़ती आतंकी गतिविधियां एक बार फिर सामने आ गई हैं। लगातार जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाना आंतरिक सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है। हादसे के बाद पूरे देश में सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है। सरकार और रेलवे प्रशासन की अगली कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं।

Read More: Salman Khan Niece: सलमान खान पहुंचे अस्पताल, नन्हीं भतीजी से मिलकर खिले चेहरे पर खुशी के भाव…

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version