Mallikarjun Kharge News: खरगे का बिहार सरकार पर बड़ा हमला, कहा- ‘ठगबंधन ने बना दिया राज्य को क्राइम कैपिटल’

Aanchal Singh
Mallikarjun Kharge News
Mallikarjun Kharge News

Mallikarjun Kharge News: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को बिहार में हाल की आपराधिक घटनाओं को लेकर केंद्र और राज्य की सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने जनता दल (यूनाइटेड) और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन को ‘ठगबंधन’ करार देते हुए आरोप लगाया कि इनकी नीतियों के चलते बिहार अब देश की “क्राइम कैपिटल” बन गया है।

Read more: Patna Encounter: एनकाउंटर में ढेर हुआ मुख्य हथियार सप्लायर ‘राजा’, SIT-STF की संयुक्त कार्रवाई…

व्यापारियों की हत्या और मासूमों पर हमले को लेकर जताई चिंता

मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “बिहार में अवसरवादी डबल इंजन सरकार ने कानून-व्यवस्था को पूरी तरह से तबाह कर दिया है।” उन्होंने कहा कि पिछले छह महीनों में राज्य में आठ व्यापारियों की हत्या और पांच बार पुलिसकर्मियों की पिटाई हुई है। सोमवार को अंधविश्वास के चलते एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई, जिनमें मासूम बच्चे भी शामिल थे।

राज्य में निवेश ठप, गरीबी चरम पर: खरगे का दावा

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि मोदी सरकार के अपने आंकड़े बताते हैं कि बिहार में गरीबी गंभीर स्तर पर है। सामाजिक और आर्थिक न्याय की स्थिति लगातार बदतर होती जा रही है और कानून-व्यवस्था की गिरती हालत के कारण निवेश सिर्फ सरकारी कागज़ों तक सीमित रह गया है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा और जदयू की जोड़ी बिहार को विकास की राह से भटका रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष का ऐलान

मल्लिकार्जुन खरगे ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस बार बिहार की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। उन्होंने कहा, “बिहार अब बीमार नहीं रहेगा। इंडिया गठबंधन इस बार परिवर्तन लाकर रहेगा।” कांग्रेस अध्यक्ष का मानना है कि जनता अब विकास और सुरक्षित माहौल चाहती है, जो मौजूदा शासन से संभव नहीं।

बिहार में बढ़ते अपराधों को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। जहां एक ओर कांग्रेस कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार को घेर रही है, वहीं भाजपा और जदयू के लिए यह चुनौतीपूर्ण समय बनता जा रहा है। आने वाले चुनावों में यह मुद्दा प्रमुख भूमिका निभा सकता है।

Read more: Witch hunting Bihar : बिहार के पूर्णिया में अमानवीय वारदात, डायन बताकर एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version