Mallikarjun Kharge: पहलगाम हमले पर सियासी घमासान! खड़गे ने PM मोदी पर लगाया बड़ा आरोप

Aanchal Singh
Mallikarjun Kharge
Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge: 22 अप्रैल को हुए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद देश की राजनीति में बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। विपक्ष लगातार केंद्र सरकार की खुफिया एजेंसियों की विफलता को लेकर सवाल उठा रहा है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे।

Read More: बीजेपी पर फिर बरसे Mallikarjun Kharge, कहा- “लिंचिंग करने वाले, आतंकी हैं उनकी पार्टी”

खड़गे ने पीएम मोदी पर लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड की एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने अपना कश्मीर दौरा रद्द इसलिए किया क्योंकि उन्हें हमले की खुफिया जानकारी पहले से ही थी। खड़गे ने कहा कि जब सरकार को हमले की आशंका थी, तो सुरक्षा इंतज़ाम क्यों नहीं किए गए?

न्यूज ऐजेंसी को दिए इंटरव्यू में खड़गे ने जताई नाराजगी

एक इंटरव्यू में खड़गे ने कहा, “यह स्पष्ट खुफिया विफलता है, जिसे खुद सरकार ने भी स्वीकार किया है। मुझे जानकारी मिली है कि पीएम मोदी को तीन दिन पहले रिपोर्ट भेजी गई थी, इसी वजह से उन्होंने दौरा रद्द किया। लेकिन अगर जानकारी थी, तो कार्रवाई क्यों नहीं की गई?” उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सरकार को निर्दोष लोगों की मौत की जवाबदेही नहीं लेनी चाहिए?

कांग्रेस का रुख स्पष्ट

खड़गे ने साफ किया कि कांग्रेस इस मामले में सरकार के साथ है। उन्होंने कहा, “अगर सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी ठोस कदम उठाती है, तो कांग्रेस उसका पूरा समर्थन करेगी। देशहित सबसे ऊपर है।”कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। बीजेपी प्रवक्ता सीआर केसवन ने खड़गे को ‘आधुनिक मीर जाफर’ करार दिया और उनके बयान को ‘देश के प्रति विश्वासघात’ बताया। उन्होंने कहा कि यदि खड़गे के पास अपने दावे के प्रमाण हैं, तो उन्हें सार्वजनिक करें या माफ़ी मांगें।

हमले से पहले जारी हुआ था अलर्ट

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले से पहले खुफिया एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर में स्थानीय अधिकारियों को अलर्ट किया था कि पर्यटकों को निशाना बनाया जा सकता है। पीएम मोदी का प्रस्तावित कश्मीर दौरा भी इसी अलर्ट और खराब मौसम के चलते रद्द किया गया था।पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कूटनीतिक और आर्थिक कदम उठाए हैं। इनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना भी शामिल है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सख्त लहजे में कहा कि भारत पर हमला करने वालों को उचित जवाब देना उनका कर्तव्य है।

Read More: पीएम मोदी ने लिया Mallikarjun Kharge से फोन पर हालचाल, जम्मू-कश्मीर में मंच पर अचानक बिगड़ी थीं तबीयत

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version