Kharge attack PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिश्तों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ा राजनीतिक हमला बोला है। रविवार को कर्नाटक के कलबुर्गी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खरगे ने मोदी को “देश का दुश्मन” तक कह दिया। उन्होंने दावा किया कि मोदी-ट्रंप की दोस्ती भारत की कीमत पर हुई है, जिससे देश की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा और आर्थिक स्थिति को नुकसान हुआ है।
अमेरिका के टैरिफ पर बरसे खरगे
खरगे ने कहा, “अमेरिका ने भारत पर 50% तक के अतिरिक्त टैरिफ लगा दिए हैं। इससे भारतीय व्यापार और लोगों को भारी नुकसान हुआ है। मोदी-ट्रंप की निजी दोस्ती देश पर भारी पड़ रही है। प्रधानमंत्री को पहले राष्ट्र की चिंता करनी चाहिए, फिर रिश्तों की।”उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ट्रंप से दोस्ती को लेकर मोदी ने चुनावी रैलियों में ‘अबकी बार, ट्रंप सरकार’ जैसा नारा देकर गुटनिरपेक्ष विदेश नीति का उल्लंघन किया है।
“मोदी देश के दुश्मन बन चुके हैं” – खरगे
अपने तीखे शब्दों में खरगे ने कहा:“मोदी और ट्रंप दोस्त हो सकते हैं, लेकिन मोदी अब देश के दुश्मन बन गए हैं। उन्होंने देश का माहौल खराब कर दिया है, विदेश नीति से लेकर आंतरिक हालात तक सब अस्त-व्यस्त हैं।” खरगे के इस बयान ने राजनीतिक हलकों में भूचाल ला दिया है। बीजेपी ने अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन सोशल मीडिया पर पार्टी समर्थक इसे राष्ट्रविरोधी बयान बता रहे हैं।
GST दरों में बदलाव पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया
GST काउंसिल द्वारा हाल ही में किए गए टैक्स स्लैब में सुधार को लेकर खरगे ने कहा कि कांग्रेस गरीबों को लाभ देने वाले किसी भी फैसले का स्वागत करती है। लेकिन उन्होंने भाजपा पर चुनावी फायदे के लिए लेट रिफॉर्म करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “हमने वर्षों पहले दो स्लैब की व्यवस्था की मांग की थी, लेकिन बीजेपी ने पहले चार-पांच स्लैब बनाकर जनता को लूटा और अब चुनावी मजबूरी में बदलाव कर रही है।”चीन के मुद्दे पर खरगे ने कहा कि मोदी ने पहले दावा किया था कि कोई घुसपैठ नहीं हुई, लेकिन अब खुद चीन जाकर मुलाकात कर रहे हैं।“हम राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर एकजुट हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मोदी सरकार मनमानी करे। समर्थन का दुरुपयोग नहीं होने देंगे।”
बिहार चुनाव में ये होंगे कांग्रेस के प्रमुख मुद्दे
कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बेरोजगारी, महिलाओं की सुरक्षा, कृषि संकट, वोट चोरी और दलित-पिछड़ा छात्रवृत्ति जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी। मल्लिकार्जुन खरगे के इस आक्रामक बयान से साफ है कि कांग्रेस अब विदेश नीति, आर्थिक फैसलों और प्रधानमंत्री की व्यक्तिगत छवि को चुनावी मुद्दा बना रही है। बीजेपी की ओर से पलटवार कब और कैसे आता है, इस पर अब सबकी निगाहें हैं।
