Mallikarjun Kharge on Mahakumbh: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के महाकुंभ पर दिए विवादित बयान पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने अपनी कड़ी आपत्ति जताई है।विश्व हिंदू परिषद ने प्रयागराज के संगम में भाजपा नेताओं के द्वारा डुबकी लगाए जाने पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कड़ी आलोचना की थी और कहा था कि,गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर नहीं होगी।कांग्रेस अध्यक्ष का यह बयान ऐसे समय आया जब बीते दिन सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सपरिवार संगम में डुबकी लगाने पहुंचे थे।
विश्व हिंदू परिषद ने खड़गे के बयान पर जताई आपत्ति

इस बीच विश्व हिंदू परिषद ने कांग्रेस अध्यक्ष को बयान को आस्था का अपमान बताते हुए कहा कि,जनता कभी कांग्रेस पार्टी को इसके लिए माफ नहीं करेगी।वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर मल्लिकार्जुन खड़गे की टिप्पणी को निंदनीय बताते हुए कहा कि,कांग्रेस हमेशा से हिंदू विरोधी रही है।उन्होंने आरोप लगाया कांग्रेस ने ‘हिंदुओं को आतंकवादी’ कहकर और ‘भगवा आतंकवाद’ जैसे शब्द गढ़कर बड़ा पाप किया है।
“कुंभ को बदनाम करने और समाज में विभाजन पैदा करने की साजिश”
सुरेंद्र जैन ने आगे कहा कि,मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान कांग्रेस की कुंभ को बदनाम करने और समाज में विभाजन पैदा करने की साजिश का हिस्सा है। महाकुंभ में हर जाति और वर्ग के लोग आते हैं और यह हिंदू समाज की एकता का प्रतीक है।विश्व हिंदू परिषद की यह प्रतिक्रिया उस समय आई जब खड़गे ने भाजपा नेताओं पर संगम में कैमरों के सामने डुबकी लगाने की होड़ का आरोप लगाया था।आपको बता दें कि,सोमवार को मध्य प्रदेश के महू में हुई कांग्रेस पार्टी की जनसभा में खड़गे ने सवाल उठाया था क्या गंगा में डुबकी लगाने से देश से गरीबी मिटाने में मदद मिलेगी।
BJP सांसद संबित पात्रा ने दी चुनौती

वहीं बीजेपी सांसद और प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी उन्होंने राहुल गांधी,प्रियंका गांधी मल्लिकार्जुन खड़गे को चुनौती देते हुए कहा कि,महाकुंभ करोड़ों वर्षों से आस्था का प्रतीक है इसको लेकर पूरे विश्व में लोगों में भक्ति का भाव है वहीं एक राजनीतिक पार्टी है जो इसका मजाक बना रही है।संबित पात्रा ने कहा,आज खड़गे जी ने जो कहा,उससे बहुत तकलीफ होती है।उन्होंने कहा कि क्या डुबकी लगाने से गरीबी दूर हो जाएगी? मैं चैलेंज करता हूं खड़गे जी, राहुल जी, प्रियंका जी को कि,वो किसी और धर्म के आस्था को लेकर वो ऐसा कह सकते हैं? हजारों लोग हज करने जाते हैं हम सम्मान करते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष के बयान को बताया बेहद शर्मनाक
संबित पात्रा ने आगे कहा,कांग्रेस अध्यक्ष का इस तरह का बयान शर्मनाक है उन्होंने पहली बार सनातन के खिलाफ नहीं कहा है।पहले भी कहा था हम सरकार में आए तो सनातन खत्म कर देंगे राहुल जी आप इटली जाइए और खूब डुबकी लगाइए स्विमिंग पूल में लेकिन मां गंगा पर ऐसी टिप्पणी मत करिए हमारे लिए गंगा मात्र नदी नहीं गंगा मां है।एक तरफ ऐसे लोग हैं जो आस्था को जीवित रखते हैं और दूसरी तरफ ऐसे लोग है जो लोगों की आस्था का मजाक बनाते हैं।

