Mamata Banerjee: देश के आर्थिक राज्य महाराष्ट्र में भाषा विवाद को लेकर सियासत में हंगामा मचा हुआ। महाराष्ट्र में रहना है तो मराठी बोलना पड़ेगा। जिसको लेकर पक्ष- विपक्ष एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौरा चल रहा है। इस बीच पिछले हफ्ते एक ड्रावर को मराठी न बोलने पर पिटाई कर दी गई। केवल इतना ही नहीं भाजपा शासित राज्यों में बंगाली बोलने पर कई लोगों को परेशान किया जा रहा है। आपको बता दें छत्तिशगढ़ और उड़िशा में प्रवासी बंगालीयों को बंग्लादेशी बताकर बंधक बनाया जा रहा है।
केंद्र सरकार पर हमला
ममता बनर्जी इसके विरोध करते हुए सड़कों पर उतरीं। साथ में अभिषेक बनर्जी और कई अन्य लोग मौजूद थे। पदयात्रा के अंत में ममता ने डोरीना क्रॉसिंग स्थित मंच से चेतावनी दी “मैं और ज्यादा बंगाली बोलूंगी। अगर आपके पास ताकत है तो मुझे डिटेंशन कैंप में डाल दीजिए।” ममता ने आरोप लगाया कि फरवरी 2025 में एक अधिसूचना जारी की गई थी। उस अधिसूचना के बारे में उन्होंने कहा है कि “आप जिस किसी पर भी शक करते हैं, उसे एक महीने के लिए जेल में रख सकते हैं। बिना मुकदमे के एक महीने तक जेल में रख सकते हैं? यह क्या है? यह आपातकाल से भी बढ़कर है।
भाजपा पर निशाना
ममता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि आपने इंदिरा गांधी को गाली देकर सुपर इमरजेंसी डे मनाया। तो आप क्या कर रहे हैं? यह आपातकाल से भी बढ़कर है। आपने अवैध रूप से एक कानून बनाया है, जो कानून का मतलब नहीं समझता।” उन्होंने यह भी कहा “भारत सरकार ने गुप्त रूप से एक अधिसूचना जारी की है। हम केंद्र की अधिसूचना को चुनौती देंगे।”
ममता की चेतावनी
ममता ने चेतावनी देते हुए कहा “मैं बंगाल में काम करती हुं। बंगाल की जनता ने मुझे चुना है। मुझे बंगाल में काम करने दो। अगर आप बंगाल में मेरे लिए समस्याएं खड़ी करेंगे तो मैं पूरे भारत का दौरा करूंगी। आप मुझे नजरबंद नहीं कर सकते। मैं देखना चाहता हुं कि आप मुझे कितने डिटेंशन कैंप में ले जा सकते हैं।
वहां भी मैं बंगाली में ही बोलूंगी। अगर आप बंगाल के लोगों को डिटेंशन कैंप में रखेंगे तो बंगाल के लोग भी चुनावों के जरिए भाजपा को राजनीतिक डिटेंशन कैंप में रखेंगे। भाजपा को पता होना चाहिए कि खेल होगा। तैयार रहो।” उन्होंने यह भी कहा, “मैंने बिहार में सुना है कि 35 लाख मतदाता को सुची से हटा दिए गए। यही सब करके भाजपा महाराष्ट्र में जीत गई। वरना जीत नहीं पाती। यही सब करके दिल्ली में भी जीत गई। वे बिहार में भी यही योजना बना रहे हैं। वे भी हमारे भाई-बहन हैं। वे बंगाल में भी योजना बना रहे हैं। हम इंच-इंच लड़ेंगे। हम बिना लड़े एक इंच भी जमीन नहीं देंगे।”
Read More : Mumbai Crime : पिता पर अपनी पांच साल की बेटी की हत्या का आरोप, मुंबई में सनसनी

