ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से मुलाकात कर राज्य के लिए मांगे 1.16 लाख करोड़

Aanchal Singh

CM Meeting With PM Modi: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राज्य की बकाया राशि पर चर्चा के लिए पीएम मोदी से मुलाकात की है। उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखकर इसके लिए आग्रह भी किया है। पीएम कार्यालय की तरह से इस मुलाकात की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। साथ ही बताया गया कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ पीएम मोदी से मुलाकात की है।

read more: Delhi मेट्रो का ऐलान..ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाली महिला को मिलेगा 15 लाख मुआवजा

सीएम ममता ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

आपको बता दे कि सीएम ममता ने पीएम मोदी को जो पत्र लिखा है उसमें उन्होंने कि विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं और पिछले सालों में प्राकृतिक आपदाओं के पेंडिंग दावों के कारण भारत सरकार पर लगभग 1.16 लाख करोड़ रुपए बकाया है। वहीं सीएम ममता के अनुसार, पीएम मोदी ने प्रस्ताव दिया कि राज्य और केंद्रों के अधिकारी एक साथ बैठकर मुद्दा सुलझा सकते है। ममता बनर्जी ने पार्टी के 9 सासंदों के साथ बैठक के बाद संबाददाताओं से कहा कि केंद्र की 155 टीमें पहले ही पश्चिम बंगाल का दौरा कर चुकी है। उन्होंने राज्य के लिए पेंडिंग मनरेगा निधी के बारें में कहा कि संविधान के तहत श्रमिकों को भुगतान करना अनिवार्य है।

सीएम ममता ने सरकार पर साधा निशाना

सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल में आवास योजना की स्कीम बंद कर दी है। फाइनेंस कमीशन का भी पैसा नहीं मिल रहा। ममता ने कहा कि पीएम मोदी ने हमारी बातों को ध्यान से सुन। मैंने अपनी सारी बात पीएम के सामने रखी और उन्होंने कहा कि हमारे अधिकारी और आपके अधिकारी आपस में मिलकर बात करेंगे।

पीएम से मुलाकात से पहले सीएम ने कहा

पीएम मोदी से मुलाकात होने से पहले और कोलकाता से रवाना होने से पहले उन्होंने कहा था कि वह पश्चिम बंगाल के लिए केंद्रीय निधि जारी करने की मांग को लेकर पीएम से मिलेंगी। उन्होंने दावा किया था कि केंद्र को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) के तहत पश्चिम बंगाल को 1.15 लाख करोड़ रुपये की बकाया राशि देनी है।

read more: सब्जी या पराठा नहीं इस बार खाए स्वादिष्ट मटर का हलवा…

Kanpur: क्या खतरे में हैं रसूलाबाद में चल रही स्वास्थ्य व्यवस्थाये ? एम्बुलेंस का विडियो हुआ वायरल
Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version