Mangla Gauri Vrat 2025: पंचांग के अनुसार अभी सावन का महीना चल रहा है, जो कि महादेव के साथ साथ माता पार्वती को भी समर्पित है इस महीने भक्त शिव पार्वती की विधि विधान से पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। सावन में पड़ने वाले मंगलवार को मंगला गौरी व्रत किया जाता है जो कि देवी पार्वती की कृपा पाने के लिए सबसे उत्तम दिन माना जाता है।
इस दिन महिलाएं दिनभर उपवास रखकर पूजा पाठ करती है। इस बार मंगला गौरी व्रत आज यानी 22 जुलाई दिन मंगलवार को किया जा रहा है। मान्यता है कि मंगला गौरी व्रत करने से शादीशुदा जीवन खुशहाल बना रहता है और सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं, तो ऐसे में हम आपको मंगला गौरी पूजा का मुहूर्त व अन्य जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
Read more: Mangala Gauri Vrat 2025: कल इस मुहूर्त में करें मंगला गौरी पूज, होगी देवी की असीम कृपा
मंगला गौरी व्रत का शुभ मुहूर्त

सावन का दूसरा मंगला गौरी व्रत आज यानी 22 जुलाई दिन मंगलवार को मनाया जा रहा है। इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजे से लेकर 12 बजकर 55 मिनट तक है। इस मुहूर्त में शिव पार्वती की पूजा करना लाभकारी होगा।
कैसे करें मंगला गौरी व्रत?
मंगला गौरी व्रत वाले दिन सुबह उठकर स्नान आदि करें इसके बाद साफ वस्त्रों को धारण करें और व्रत पूजन का संकल्प करें। फिर पूजा स्थल की अच्छी तरह से साफ सफाई करें और शिव पार्वती की विधि विधान से पूजा करें घी का दीपक जलाए साथ ही देवी को 16 की संख्या में सामग्री अर्पित करें। देवी मां की आरती करें साथ ही उनके मंत्रों का जाप जरूर करें। इस दिन गौरी चालीसा का पाठ करना भी उत्तम माना जाता है। दिनभर उपवास रखें और एक समय ही भोजन करें।
भूलकर भी न करें ये गलतियां
मंगला गौरी व्रत वाले दिन भूलकर भी किसी का अपमान नहीं करना चाहिए। इस दिन घर आए गरीब को खाली हाथ नहीं भेजना चाहिए। ऐसा करने से कष्ट उठाना पड़ सकता है। आज के दिन वाद विवाद और झगड़ा करने से भी बचना चाहिए मान्यता है कि ऐसा करने से नकारात्मकता प्रभावित होती है। इसके अलावा अमावस्या तिथि पर क्रोध करने से भी बचना चाहिए।

Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां पौराणिक कथाओं,धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। खबर में दी जानकारी पर विश्वास व्यक्ति की अपनी सूझ-बूझ और विवेक पर निर्भर करता है। प्राइम टीवी इंडिया इस पर दावा नहीं करता है ना ही किसी बात पर सत्यता का प्रमाण देता है।
