Sonakshi Sinha के लिए मनीषा कोइराला ने भिजवाया खास तोहफा.. सुर्खियों में छा गया वीडियो

Aanchal Singh
sonakshi sinha

Sonakshi Sinha Wedding: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और अभिनेता जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) आज विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस मौके पर उनके फैंस और बॉलीवुड के तमाम सिलेब्स काफी ज्यादा उत्साहित है. आज एक्ट्रेस की सिविल यानी रजिस्टर्ड मैरिज होने जा रही है. जिसके बाद शाम को एक भव्य वेडिंग रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा. सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) को दुल्हन की तरह बनता देखना उके फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित है.

Read More: Kaiserbagh बस अड्डे पर हड़कंप, वेतन न मिलने से मोबाइल टॉवर पर चढ़ा संविदा चालक

मनीषा कोइराला का खास तोहफा

मनीषा कोइराला का खास तोहफा

सोनाक्षी सिन्हा को उनकी ‘हीरामंडी’ सीरीज की को-स्टार मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) से खास तोहफा मिला है. मनीषा ने सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) को उनकी शादी के मौके पर बड़ा सा गिफ्ट और फूलों का गुलदस्ता भेजा है. सोनाक्षी और मनीषा के बीच ‘हीरामंडी’ में काम करने के दौरान गहरी दोस्ती हो गई थी और कई मौकों पर उनकी अच्छी बॉन्डिंग भी देखी गई थी. मनीषा के इस गिफ्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

शादी के बाद धर्म परिवर्तन पर विचार

शादी के बाद धर्म परिवर्तन पर विचार

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के होने वाले ससुर, इकबाल रतनसी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि सोनाक्षी शादी के बाद धर्म परिवर्तन नहीं करेंगी. उन्होंने कहा था कि शादी न तो हिंदू रिवाज से होगी, न मुस्लिम रिवाज से, बल्कि यह एक रजिस्टर्ड मैरिज होगी. उनका मानना है कि यह रिश्ता दो दिलों का मिलन है और इसका धर्म से कोई लेना-देना नहीं है.

Read More: BJP युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष मोनू कल्याणे की गोली मारकर हत्या,परिजनों ने जमकर हंगामा किया

वेडिंग रिसेप्शन की तैयारी

वेडिंग रिसेप्शन की तैयारी

सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) और जहीर (Zaheer Iqbal) की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी के लिए बॉलीवुड के कई बड़े सितारों को निमंत्रण दिया गया है. खबरों के मुताबिक, सलमान खान और उनका परिवार, ‘हीरामंडी’ की पूरी कास्ट और बी टाउन के कई सेलेब्स इस समारोह में शामिल होंगे. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी और वेडिंग रिसेप्शन को लेकर सभी बेहद उत्सुक हैं और यह दिन उनके फैंस और बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बेहद खास होगा.

NEET-PG Exam Postponed:  NEET PG की प्रवेश परीक्षा स्थगित,परीक्षा की नई तारीख का एलान जल्द  ||
Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version