Mansa Devi accident:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ की घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और हृदयविदारक बताया है। इस हादसे में कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मुख्यमंत्री ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ितों के परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
Read more :Congress BJP Clash: राहुल गांधी दूसरे अंबेडकर’ बयान पर बवाल, भाजपा ने बताया दलितों का अपमान
दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा,“हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में श्रद्धालुओं के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक और मन को व्यथित करने वाला है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।”इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि इस हादसे में उत्तर प्रदेश के हर मृतक के परिवार को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह सहायता राज्य सरकार की ओर से तत्काल दी जाएगी।
Read more :Congress BJP Clash: राहुल गांधी दूसरे अंबेडकर’ बयान पर बवाल, भाजपा ने बताया दलितों का अपमान
शवों को उनके गृह जनपद तक पहुंचाने के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे उत्तराखंड सरकार से समन्वय स्थापित करें और मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके गृह जनपद तक पहुंचाने की व्यवस्था करें। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता दी जाए।
कैसे हुआ हादसा?
रविवार सुबह, हरियाली तीज के पर्व पर भारी संख्या में श्रद्धालु मनसा देवी मंदिर के दर्शन के लिए उमड़े थे। मंदिर परिसर से करीब 100 मीटर पहले सीढ़ियों के मार्ग पर सुबह करीब सवा नौ बजे भीड़ का दबाव इतना बढ़ गया कि भगदड़ मच गई।चश्मदीदों के अनुसार, कुछ श्रद्धालु जल्दी दर्शन करने की होड़ में सुरक्षा दीवार पर चढ़ने लगे, जिससे असंतुलन हुआ और लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे। देखते ही देखते भगदड़ ने भयंकर रूप ले लिया।
हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत, दर्जनों घायल
इस भगदड़ में अब तक 6 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड के लोग शामिल हैं। करीब 40 लोग घायल हुए, जिनमें से 15 को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था की है।