बिजली चेकिंग करने गए, विभाग के जेई समेत कई लोगो को ग्रामीणों ने खदेड़ा…

Shankhdhar Shivi

नालंदा संवाददाता- वीरेंद्र कुमार…

जिले में बिजली विभाग के ऊपर लगातार हमला होने के बावजूद बिजली चोरी रोकने एवं बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर बिजली विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को रहूई प्रखंड के धमौली शाखा विद्युत केंद्र के कनीय विद्युत अभियंता द्वारा टीम गठित कर पिचासा गांव के पासवान टोला में बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ता के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। जहां छापेमारी के दौरान चोरी कर रहे आधा-दर्जन से अधिक घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई।

बिजली विभाग जेई ने बताया…

बिजली विभाग की इस कड़ी कार्रवाई से ग्रामीण काफी नाराज हो गए और विभाग के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए बिजली विभाग के कर्मियों को ग्रामीणों ने मिलकर खदेड़ दिया। ग्रामीणों के द्वारा बिजलीकर्मीयो के साथ मारपीट भी की गई। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने बिजली विभाग से विभागीय कागजात को भी छीनकर फाड़ दिया।वही ग्रामीणों का आरोप है कि बिना दरवाजा खटखटा बिजली विभाग के कर्मी बिजली चेकिंग के नाम पर घर में प्रवेश कर गई और महिलाओं से अभद्र व्यवहार किया। वहीं बिजली विभाग जेई ने बताया कि बिजली चोरी में पकड़े गए उपभोक्ताओं पर जब कार्रवाई की बारी आई तो उपभोक्ता इससे बचने के लिए इस तरह का हथकंडा का इस्तेमाल किया और हम लोगों को मौके पर से खदेड़ दिया।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में की गई बैठक…

नालंदा जिला के रहुई प्रखंड के पैठना पंचायत भवन में पंचायत के उपमुखिया व अन्य ग्रामीणों के बीच लोहिया स्वच्छ अभियान के द्वितीय चरण को सफल व विस्तार करने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। वहीं स्वच्छता शुल्क तीस रुपए प्रतिमाह देने के लिए लोगों को प्रेरित भी किया गया। स्वच्छता पर्यवेक्षक मोहित कुमार ने इस अभियान को सफल बनाने को लेकर कहा कि पहले रोड तक ठेला ले जाकर कचरा उठाने का काम किया जाता था।

कचरा इधर-उधर ना फेंकें…


उस समय घर-घर तक ठेला नहीं जा पाते थे। जिसको लेकर बताया कि अब ऐसा नहीं करना है। अब नये निर्देश का पालन करते हुए घर-घर तक जाकर कचरा उठावें और लोगों को प्रेरित करें कि कचरा इधर-उधर ना फेंकें। जब ठेला वाले आपके दरवाजे पर पहुंचता है तो ठेला वाले के डस्टबिन में ही कचरा डालें । ताकि गांव स्वच्छ रहे और लोग बीमारियों से दूर रहे। साथ ही स्वच्छ अभियान से स्वच्छ भारत रहे। इस बैठक में पंचायत सचिव नवल किशोर प्रसाद व अन्य वार्ड सदस्यगण मौजूद थे।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version