58 लाख की लागत से कई योजनाओं का किया गया उद्घाटन

Sharad Chaurasia
Highlights
  • 58 लाख की लागत

बिहार (नालंदा): संवाददाता – वीरेंन्द्र कुमार

नालंदा। बिहार के नालंदा जिला के अस्थावां प्रखंड के उगावां और ओंदा पंचायत में 58 लाख की लागत से कई योजनाओं का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार और जेडीयू के विधायक डॉ जितेंद्र कुमार के हाथो किया गया। इस मौके पर ओनदा पंचायत में एक सभा को भी संबोधित किया गया। बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब से केंद्र में गिरीराज सिंह मंत्री बने है बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।

10 लाख पीएम आवास किया आवंटित

10 lakh PM housing allotted

उन्होंने कहा कि इसके पूर्व में जब मध्य प्रदेश के तोमर साहब मंत्री थे तो उनके द्वारा बिहार को 10 लाख पीएम आवास आवंटित किया गया लेकिन जब से बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह केंद्र में मंत्री बने हैं एक भी पीएम आवास बिहार को आवंटित नहीं किया है। उन्होंने इस बात को लेकर सभा के दौरान चुनौती भी दिया है। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले को लेकर नालंदा सांसद कौशल कुमार ने कड़ा बयान दिया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले को एनडीए का एजेंट बताया है। उन्होंने राज्यपाल द्वारा दिए गए भोज पर चुटकी लेते हुए कहा कि राज्यपाल को अगर सभी सांसदों को भोज देना ही था तो पटना में भोज देते दिल्ली में भोज देने का अर्थ क्या है। इसीलिए हम लोग दिल्ली में भोज कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।

read more: ताजिया जुलूस के दौरान आयी हाईटेंशन लाइन की चपेट में 2 की मौत 52 घायल

पानी भरे गड्ढे में डूब कर बच्ची की मौत।

नालंदा। नालंदा जिला के परवलपुर थाना क्षेत्र के मठपर गांव में खेलने के दरमियान 3 वर्ष की बच्ची का पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बच्ची ग्राम रामसंग, पचौरा, थाना हरनौत निवासी रंजय कुमार की 3 वर्षीय पुत्री अनुराधा कुमारी है। वहीं इस घटना के बारे में मृतक बच्ची के नाना योगेंद्र बिंद ने बताया की हम लोग खेतीबाड़ी कर रहे थे। अपने खेत में उसी समय बच्ची खेल रही थी खेलते खेलते पास के पानी से भरे बड़े गड्ढे में जा गिरी।

Girl child died by drowning in water filled pit

हम लोग की गलती है खेतीबाड़ी में इतना ज्यादा लीन थे कि ध्यान नहीं दे पाएं। और जब तक ध्यान दिए तब तक 1 घंटे भर से ज्यादा बीत चुका था। हम लोग जब ढूंढ रहे थे तो देखे बच्ची का शव पानी में तैरता रहा। वहीं घटना के बाद इसकी सूचना परिजनों ने स्थानीय थाना परवलपुर को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज कर पोस्टमार्टम कराकर शाव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version