बिना दहेज की शादी क्षेत्र में बना चर्चा का विषय…

Shankhdhar Shivi

कुशीनगर संवाददाता- ज्ञानेश्वर बरनवाल…

कुशीनगर के कसया नगरपालिका से है आपने सुना होगा कि बड़े बड़े शाही परिवारों, अभिनेताओं व राज नेताओं के यहाँ होने वाले वैवाहिक कार्यक्रमों के बारे में आम आदमी या तो अख़बार व टीबी चैनलो में देखता व सुनता है, पर हर व्यक्ति उस में शिरकत नहीं कर पाता। लेकिन कुशीनगर जनपद के नगरपालिका परिषद कसया कुशीनगर में एक ऎसा ही ऐतिहासिक व अनोखा वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है, जिसकी तैयारियों को देखने के लिए क्षेत्र के लोगो का ताँता लगा रह रहा है, जो पुरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है

ऐतिहासिक व अनोखा साबित होगा…

हम बात क़र रहें है, नगर पालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड न .2 माँ कोटेशवरी नगर करमैंनी प्रेमवलिया निवासी   रेड हिल्स कंपनी के सीएमडी आलमगीर अंसारी की छोटी बेटी आशिया शादाफ उर्फ़ बिट्टू के वैवाहिक कार्यक्रम की l रेड हिल्स कम्पनी के मैनेजर रितेश मिश्रा ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सीएमडी आलमगीर अंसारी की छोटी बेटी आशिया शादाफ की शादी इस क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक व अनोखा साबित होगा। उक्त परिवार समाज की भ्रान्तियो से हट क़र दुनिया के इस अजीबो गरीब समय में भी बिना किसी लेन- देन, तय तड़ाबा व  बिना दहेज़ की शादी कर रहें हैं, जो समाज के लिए प्रेरक हैं l

क्षेत्र वासियो का ताँता लगा है…

मैनेजर मिश्र ने आगे बताया कि सीएमडी श्री अंसारी अपने हैशीयत मुताबिक वैवाहिक कार्यक्रम की तैयारियां क़र रहें हैं, जिसमे क्षेत्र के गरीब से गरीब व बड़े से बड़े गणमान्य व समाजिक व्यक्ति निमंत्रित हैं 4 ऐकड़ भूमि की परिधि में लगभग एक महीने से पटना से टेंट व कोलकाता ( बंगाल) से साज सज्जा की विशेष टीम लगी हुई हैं, जिसे देखने के लिए क्षेत्र वासियो का ताँता लगा है। यह वैवाहिक कार्यक्रम क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक व अनोखा हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version