विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का आरोप

Sharad Chaurasia

हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप

लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम

लखनऊ। रहीमाबाद में विवाहिता का शव संदिग्ध हालात में घर के बरामदे में मिला। सूचना पर पहुंचे परिवारवालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।

माल निवासी इंद्रपाल यादव ने बताया कि उन्होंने बेटी बबली का विवाह 2008 में रहीमाबाद तरौना के जोगेंद्र कुमार से की। जोगेन्द्र सब्जी बेचता है। शादी के बाद से ही वह बबली को प्रताड़ित करता था। वह अक्सर फोन पर ससुरालवालों की शिकायत करती थी। भाई प्रताप ने बताया कि कुछ दिन पहले बबली ने फोन कर मायके लेकर चलने को कहा था। इस पर उन्होंने कुछ दिन में घर आने की बात कहकर सब ठीक होने का भरोसा दिलाया था।

शुक्रवार दोपहर उन्हें बहन की मौत की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे तो बबली का शव बरामदे में पड़ा था। परिवार वालों का आरोप है कि बबली की हत्या कर शव फंदे से लटका दिया गया है। थाना प्रभारी रहीमाबाद अजीत सिंह के मुताबिक अभी तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। परिवार में तीन बेटे अभय, निर्भय और रूबल हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version