Delhi के नरेला फैक्ट्री में लगी भीषण आग,3 लोगों की मौत,कई झुलसे

Aanchal Singh

Narela Factory Fire: देश में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है. आए दिन देश के अलग-अलग क्षेत्रों से आग लगने की घटना सामने आ रही है. राजधानी दिल्ली के नरेला स्थित औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में आज सुबह भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. इस दौरान फैक्ट्री में मौजूद कुछ लोगों को रेस्क्यू किया गया. दमकल विभाग की टीम ने सभी को नरेला के SHRC अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया और अन्य को इलाज के लिए सफदरगंज अस्पताल रेफर कर दिया.

Read More: अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 84 रनों से हराकर चरा इतिहास,जीत में राशिद खान की रही बड़ी भूमिका

9 लोगों को रेस्क्यू किया

आपको बता दे कि,दिल्ली फायर विभाग के अनुसार आज सुबह करीब साढ़े तीन बजे नरेला स्थित श्याम कृपा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिली. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया है और फैक्ट्री में अंदर मौजूद 9 लोगों को रेस्क्यू किया, जिसमें से तीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और अन्य को इलाज के लिए नरेला एसएचआरसी अस्पताल से सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है.

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारी ने दी जानकारी

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने सुबह करीब 8.30 बजे बताया कि दमकल विभाग की 14 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग बुझाने का काम अब भी जारी है. उन्होंने बताया कि इमारत से नौ लोगों को बचाया गया और उन्हें नरेला के एसएचआरसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस ने बताया कि सुबह 3:35 मिनट पर खबर मिली कि श्याम कृपा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री में आग लग गई है. अधिकारी ने कहा कि आग ने फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ मजदूर उसमें फंस गए.

Read More: यूपी में सपा की सफलता पर अखिलेश यादव का हुआ स्वागत,बालयोगी संत रामदास ने पहनाया रामनामी दुपट्टा

किन कारणों से लगी आग ?

बताते चले कि शुरुआती जांच के अनुसार, फैक्ट्री में कच्चे मूंग को गैस बर्नर पर भूना जा रहा था. इसी दौरान पाइपलाइन से गैस के रिसाव के कारण आग फैल गई, जिससे कंप्रेसर गर्म हो गया और फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.पुलिस अधिकारी ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टरों ने इनमें से तीन लोगों 24 साल के श्याम, 30 साल के राम सिंह और 42 वर्षीय बीरपाल को मृत घोषित कर दिया.

Read More: कहीं आंधी कहीं बारिश,यूपी में लू का कहर…जानें देशभर के मौसम का हाल

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version