लखनऊ के नमन चैंबर कांप्लेक्स में लगी भीषण आग

Aanchal Singh

Lucknow: लखनऊ में हनिमैन चौराहे के पास स्थित सिंगापुर मॉल के सामने स्थित नमन चैंबर कांप्लेक्स में रविवार शाम शार्ट सर्किट से आग लग गई। बिल्डिंग के ऊपरी फ्लोर से धुआं उठते देख लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। रविवार होने से बिल्डिंग में दो दर्जन के करीब दुकानें बंद होने से बड़ा हादसा होने से बच गया।

Read more: सेना के जवान को सैनिक सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

45 मिनट में आग पर काबू पा लिया

दमकल की दो गाड़ियों ने 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया। आग कांप्लेक्स के पास रखे ट्रांसफार्मर में हुए शार्ट सर्किट से होर्डिंग में लगने से फैली। जो कांप्लेक्स में ग्राउंड फ्लोर से लेकर थर्ड फ्लोर तक सीढ़ियों पर रखे कबाड़ में फैल गई थी। थर्ड फ्लोर स्थित नमन चैंबर में लगी थी आग गोमतीनगर विराजखंड स्थित नमन चैंबर में आग लगने पर गोमतीनगर फायर स्टेशन से पहुंची दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी।

अस्पताल की एक दमकल की गाड़ी पहुंची

इसीबीच सहारा अस्पताल की भी एक दमकल की गाड़ी पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने ऊपर और नीचे दोनों तरफ से पानी की बौझार कर आग पर काबू पा लिया। एफएसओ शिव दरस ने बताया कि कांप्लेक्स के बगल में ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से पास लगी होर्डिंग ने आग पकड़ ली। जिससे आग कांप्लेक्स में ग्राउंड फ्लोर पर रखे कबाड़ ने पकड़ ली। जो पहली मंजिल से तसरी मंजिल तक सीड़ियों पर रखा था। आग से कोई जनहानि और आर्थिक नुकसान नहीं हुआ है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version