Mastiii 4 Teaser Out: बॉलीवुड की सबसे चर्चित और एडल्ट कॉमेडी फिल्मों में शामिल मस्ती फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त मस्ती 4 (Mastiii 4) का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है। लंबे समय से इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्सुकता बनी हुई थी। रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की सुपरहिट तिकड़ी एक बार फिर दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार है।
टीजर में क्या है खास?

जी स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किए गए Mastiii 4 Teaser में साफ दिखाया गया है कि कहानी इस बार भी तीन दोस्तों, अमर (रितेश देशमुख), मीत (विवेक ओबेरॉय) और प्रेम (आफताब शिवदासानी) के इर्द-गिर्द घूमती है। तीनों की शरारतें और शादीशुदा जिंदगी से बाहर रोमांच की तलाश इस बार उन्हें भारी पड़ती नजर आ रही है।
टीजर में साफ है कि घरवाली और बाहरवाली का कलेश इस बार और बड़ा होगा। कहानी में कॉमेडी, ड्रामा और एडल्ट एंटरटेनमेंट का पूरा तड़का नजर आ रहा है। इस बार इनकी पत्नियां भी कम नहीं हैं और पति की हरकतों पर नजर बनाए हुए हैं।
फिल्म में ग्लैमर का तड़का
मस्ती 4 की कास्ट में इस बार कुछ नए चेहरे भी जुड़े हैं। फिल्म में रुही सिंह, एलनाज नौरोजी और बिग बॉस 19 फेम नतालिया जानोसजेक मुख्य फीमेल रोल निभा रही हैं। इनके साथ फिल्म में ग्लैमर और हॉटनेस का स्तर भी और बढ़ गया है।
नई रिलीज डेट
2004 में आई पहली मस्ती फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसके बाद 2013 में “ग्रैंड मस्ती” और 2016 में “ग्रेट ग्रैंड मस्ती” आई, जिसने एडल्ट कॉमेडी को बॉलीवुड में एक अलग पहचान दी। अब करीब 9 साल बाद, इस सीरीज की चौथी फिल्म मस्ती 4, 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। खास बात ये है कि इस बार फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार के बजाय मिलाप मिलन जवेरी ने किया है।
फिल्म से क्या हैं उम्मीदें?
टीजर को देखकर साफ है कि फिल्म में वही पुरानी मस्ती, नई स्थितियां और कॉमिक ट्विस्ट भरपूर मात्रा में होंगे। जहां एक ओर तीनों पति अपनी बोरिंग शादीशुदा जिंदगी से भागना चाहते हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी बीवियां उन्हें सबक सिखाने के लिए तैयार हैं।
Read more: Zubeen Garg Death: सिंगर जुबिन गर्ग का असम में दोबारा पोस्टमार्टम क्यों? सीएम हिमंत ने बताई बड़ी वजह
