Mathura Kulhad Yudh: मथुरा में ‘कुल्हड़ युद्ध’: दुकानदारों की भिड़ंत का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर बागपत पार्ट-2 की एंट्री

Aanchal Singh
Mathura Kulhad Yudh
Mathura Kulhad Yudh

Mathura Kulhad Yudh: मथुरा के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बरसाना से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दो दुकानदारों के बीच ग्राहकों को आकर्षित करने की होड़ ने हिंसक रूप ले लिया. यह घटना एक आम कारोबारी प्रतिस्पर्धा नहीं रह गई, बल्कि ‘कुल्हड़ युद्ध’ का नाम लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और कुल्हड़ फेंके गए.

Read More:Lucknow News:पत्नी का कत्ल करने के बाद पति ने की खुदकुशी,आम के पेड़ से लटकता मिला शव

तू-तू मैं-मैं से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंचा

बताते चले कि, शुरुआत मामूली बहस से हुई, लेकिन कुछ ही मिनटों में मामला इतना बिगड़ा कि दोनों दुकानदारों के समर्थक भी मैदान में कूद पड़े. देखते ही देखते दुकानदारी की जंग लाठी-डंडों और कुल्हड़ों के भयंकर टकराव में बदल गई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर टूट पड़े.

महिला के घायल होने की सूचना

आपको बताते चले कि, इस मारपीट में एक महिला के घायल होने की भी खबर है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और अब मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. मथुरा पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पुरानी रंजिश ने बढ़ाया तनाव

स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों दुकानदारों के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही थी. वे लगातार एक-दूसरे से ज्यादा ग्राहकों को अपनी दुकान तक खींचने की कोशिश में लगे रहते थे. इस प्रतिस्पर्धा ने धीरे-धीरे कटुता का रूप ले लिया और अंततः इस ‘कुल्हड़ युद्ध’ के रूप में सामने आया.

सोशल मीडिया पर वायरल, बना मीम मैटेरियल

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे उत्तर प्रदेश के बागपत में हुए ‘चाट युद्ध’ की अगली कड़ी मान रहे हैं. कई यूजर्स इस मारपीट को ‘बागपत पार्ट-2’ कह रहे हैं, तो कई इसे ‘कुल्हड़ युद्ध’ का नाम दे रहे हैं. कुछ मीमबाजों ने पुराने वायरल पात्र ‘आइंस्टाइन चाचा’ को याद करते हुए नए मीम्स भी शेयर करने शुरू कर दिए हैं.

‘चाट युद्ध’ के बाद ‘कुल्हड़ युद्ध’ बना इंटरनेट का नया मनोरंजन

यूपी के बागपत में कुछ साल पहले इसी तरह की एक घटना में दो चाट दुकानदारों में भयंकर मारपीट हुई थी, जिसे लोगों ने ‘चाट युद्ध’ का नाम दिया था। अब मथुरा का ‘कुल्हड़ युद्ध’ लोगों के लिए नया मसाला बन गया है. सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर व्यंग्य, चुटकुले और मीम्स की बाढ़ आ गई है.

Read More:UP News: मस्जिद में सपा की मीटिंग और डिंपल यादव पर टिप्पणी से सियासी बवाल, BJP ने फूंका विरोध का बिगुल

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version