राष्ट्रपति को प्राण प्रतिष्ठा में न बुलाने पर Mayawati की चुप्पी लेकिन भतीजे ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

Aanchal Singh

Ayodhya: 22 जनवरी 2024 का दिन इतिहास के पन्नों में लिख गया है। 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद प्रभु श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान किए जा चुके है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर काफी लंबे समय से राजनीतिक गलियारों में हलचल चल रही है। प्राण प्रतिष्ठा का समारोह भी हो गया, लेकिन राम मंदिर को लेकर सियासत अभी भी चल रही है। इस समारोह से कई विपक्षी दलों ने दूरी बनाई रखी, और लगातार बीजेपी पर हमलावर रहे है।

read more: Ayodhya में राजा भैया ने छुए CM योगी के पैर,प्राण प्रतिष्ठा समारोह के समापन के बाद हुई दोनों की मुलाकात..

आकाश आनंद ने दी प्रतिक्रिया..

यूपी की राजनीति की बात करें तो बसपा सुप्रीमो मायावती न तो प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुई न तो इससे जुड़ी किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया दी। राम मंदिर को लेकर बसपा सुप्रीमो की खामोशी के बीच अब उनके भतीजे आकाश आनंद की राम मंदिर को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है। आकाश आनंद ने कहा कि सिर्फ प्रोटोकॉल में प्रधानमंत्री को सर्वोच्च रखने के लिए समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नहीं बुलाया गया।

बीजेपी सरकार की बड़ी गलती बताया

आकाश आनंद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नहीं बुलाने बीजेपी सरकार की बड़ी गलती बताया और कहा कि बीजेपी ने राष्ट्रपति को इस समारोह में न बुलाकर गलती की है। मायावती के भतीजे ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा, ’22 जनवरी 2024 की तारीख भारत के इतिहास में दर्ज हो गई है, और बेहतर होता कि आदिवासी समाज से आने वाली देश की राष्ट्रपति आदरणीय द्रौपदी मुर्मू जी भी कार्यक्रम में मौजूद रहती, सिर्फ प्रोटोकॉल में प्रधानमंत्री को सर्वोच्च रखने के लिए बीजेपी की सरकार ने बड़ी गलती कर दी।

मायावती इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं

बता दे कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता दिया गया था, बसपा सुप्रीमो ने भी न्योता मिलने की बात कही थी लेकिन, मायावती इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं। हालांकि उन्होंने तब ये ज़रूर कहा था कि बसपा धर्मनिरपेक्ष पार्टी है। हम सबका स्वागत करते हैं, अगर मैं व्यस्त नहीं हुई तो कार्यक्रम में शामिल भी हो सकती हूं। इस साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि अगर बाबरी मस्जिद को लेकर भी समारोह होता है तो वो उसका भी स्वागत करती हैं।

आकाश अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते

आपको बता दें कि आकाश आनंद को बसपा सुप्रीमो ने अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। आकाश अक्सर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती उन पर काफ़ी भरोसा करती है। इससे पहले भी जब दिल्ली में संसद का उद्घाटन हुआ था, तब भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को उस कार्यक्रम में नहीं बुलाने को लेकर कई तरह के सवाल उठाए गए थे।

read more: राम भक्तों के लिए खुशखबरी,अगर Ayodhya जाने का प्लान है तो सिर्फ 1622 रुपये में मिलेगा Spicejet का टिकट…

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version