पहले PM Modi और अब CM Yogi क्या है आचार्य प्रमोद के मुलाकातों के दौर के मायने?

Mona Jha

Pramod Krishnam: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम इन दिनों काफी सुर्खियों में है, खासकर तब से जब से उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की है। वहीं आचार्य इन दिनों BJP के दिग्गज नेता के साथ मुलाकात कर रहे है। माना जा रहा है कि एक के बाद एक लगातार कांग्रेस का हाथ छोड़ते उस दिग्गज नेताओं में अब आचार्य प्रमोद कृष्णम का नाम भी जुड ने जा रहा है।इसके अलावा प्रमोद कृष्णम की इन गतिविधियों को देखने के बाद अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रमोद लोकसभा चुनाव से पहले BJP का दामन थामने जा रहे हैं।

Read more : Harda: पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग,7 लोगों की मौत,कई घायल

लोकसभा चुनाव से पहले BJP में शामिल होंगे?

आपको बता दें कि पीएम मोदी, राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद अब आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भाजपा के एक और दिग्गज नेता से मुलाकात की है आज यानी 6 फरवरी को वो मुख्यमंत्री योगी के सरकारी आवास पर पहुंच कर उनसे मुलाकत की। वहीं जब से ये खबर सामने आई की वो मुख्यमंत्री से मिलने उनके अवास पहुचे है। तब से ये सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार बन गया है और हर तरफ बस इस बात की चर्चा हो रही है कि क्या आचार्य प्रमोद कृष्णम लोकसभा चुनाव से पहले BJP में शामिल होंगे?

Read more : वायरल वीडियो से BJP के निशाने पर Rahul Gandhi,’कुत्ते की थाली से निकालकर बिस्किट कार्यकर्ता को दिया!’

अपने आने का कारण बताया…

दरअसल, आज यानी मंगलवार को आचार्य प्रमोद कृष्णम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके सरकारी आवास पहुंचे। इस बीच मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने वहां अपने आने का कारण बताते हुए कहा कि – “वो वहां मुख्यमंत्री को कल्कि पीठ का न्योता देने के लिए आये थें। उन्होंने इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बोलै कि, मैंने यह न्योता राहुल गांधी और सोनिया गांधी को भी दिया है, अब वो आएं या न आएं यह उनकी मर्जी। बता दें, आचार्य पूर्व कांग्रेस नेता होने के साथ ही कल्कि पीठ के पीठाधीश्वर भी हैं।”

Read more : वर्शिप एक्ट का हवाला देकर Congress सांसद ने सदन में उठाया 700 साल पुरानी मस्जिद तोड़े जाने का मामला

BJP में शामिल होने पर बोले?

इस दौरान जी उनसे पुछा गया कि BJP जोइन नहीं कर रहे है,तब उस पर जवाब देते हुए कहा कि,- “देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को न्योता देना कोई गुनाह नहीं है, मैं यहाँ नेवता देने आया था। रही बात भारतीय जनता पार्टी की तो उसमें शामिल होने के लिए अभी किसी ने भी मुझसे नहीं कहा है। बाकी अगर राम का काम करना गुनाह है तो यह गुनाह की सजा भुगतने के लिए मैं तैयार हूं।”

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version