7 रुपए की दवा किट हार्ट अटैक से देगी जीवनदान…

Shankhdhar Shivi

कानपुर संवाददाता- Ankit Dixit

आप भी जानना चाहेंगे क्या की 7 रुपए की किट से दिल कैसे रहेगा फिट, तो इस रिपोर्ट को जरूर देखिए। कानपुर हृदय रोग संस्थान में डॉक्टर नीरज कुमार ने एक ऐसी ही किट के बारे में लोगों को जानकारी दी है। जिससे यदि किसी दिल के मरीज को अचानक हार्ट अटैक पड़ता है, तो ऐसे में अगर उसके पास केवल यह 7 रुपए की दवाइयां मौजूद हो ,तो उसकी जान बच सकती है। ह्रदय रोग संस्थान के वरिष्ठ विशेषज्ञ ने बताया की हार्ट की समस्या और अटैक आने की स्थिति में एक व्यक्ति की जान 15 मिनट से 30 मिनट के बीच बचाई जा सकती है।लेकिन यदि रोगी को तत्काल इलाज मिल जाता है, तो ऐसी स्थिति में उसके गंभीर होने के चांस कम होते हैं।

मरीज को आराम से अस्पताल तक पहुंचा जा सकता है…

उन्होंने बताया अगर व्यक्ति अटैक की समस्या के लक्षण पर तुरंत ही दो डिस्प्रिन ,एक एरोवा स्टेटिन और एक सोब्रिट्रेट की टेबलेट खा ले तो उसकी जान पर नहीं बनेगी । ऐसे में उसे खाने के बाद मरीज को आराम से अस्पताल तक पहुंचा जा सकता है और उसका इलाज किया जा सकता है। उन्होंने अभी कहा कि यदि यह दवाएं लक्षण ना होने के चलते भी खा ली जाए तो इसका कोई भी नुकसान नहीं होगा। इस एक किट की कीमत केवल 7 रुपए है। लेकिन यह इंसान के लिए एक संजीवनी बूटी की तरह है ,जिसमें सिर्फ तीन दवाएं हैं।

उन्होंने बताया की सर्दियों के मौसम में हृदय के रोगियों की संख्या बढ़ जाती है ।इसके अलावा ब्राट डेथ रोगियों की संख्या भी बढ़ती है। रोगियों को सबसे ज्यादा टाइम रास्ते में लग जाता है। इसलिए लोगों को जानकारी हो इसलिए इस तरह की किट के बारे में जानकारी पहुंचना बेहद जरूरी है । उन्होंने कहा मरीज के लिए सबसे बड़ा प्राथमिक उपचार यही दवा की किट है

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version