Meerut Murder Case: मेरठ के चर्चित नीले ड्रम हत्याकांड की कहानी भला कौन ही भूल सकता है… मुख्य आरोपी मुस्कान, जिसने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की निर्मम हत्या कर दी थी, अब एक नई मांग को लेकर सुर्खियों में है। मुस्कान ने हाल ही में जेल के भीतर एक बेटी को जन्म दिया है, जिसका नाम राधा रखा गया है। मुस्कान ने जेल प्रशासन से गुहार लगाई है कि वह अपनी नवजात बेटी का चेहरा बॉयफ्रेंड और सह-आरोपी साहिल को दिखाना चाहती है। हालांकि, जेल नियमावली में इस तरह के कैदियों के बीच सीधे मुलाकात के नियम नहीं होने के कारण उसकी यह इच्छा पूरी होती नहीं दिख रही है। जेल प्रशासन ने नियमों का हवाला देते हुए मुलाकात कराने से साफ इनकार कर दिया है।
Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत के शरीर के टुकड़े-टुकड़े, दिल पर गहरे वार.. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा, डॉक्टर भी सदमे में
नवजात बच्ची को दिखाने की कोशिश
आपको बता दे कि, भले ही जेल प्रशासन ने सीधे तौर पर मिलने की अनुमति नहीं दी है, लेकिन अब एक और संभावना पर विचार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि गुरुवार को जब मामले की सुनवाई होगी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुस्कान और साहिल की पेशी होगी, तब मुस्कान अपनी बेटी राधा को साथ लेकर आ सकती है। इस दौरान साहिल अपनी बेटी को एक झलक देख सकेगा। यह एक ऐसा मौका हो सकता है जब जेल के सख्त नियमों के बावजूद प्रेमी साहिल को उसकी बेटी का चेहरा देखने को मिल जाए।
मां और बेटी दोनों की सेहत पर जेल प्रशासन की पैनी नजर
इस बीच, जेल के भीतर मुस्कान और उसकी नवजात बेटी राधा की स्वास्थ्य स्थिति पर जेल प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है। डॉक्टरों की एक टीम ने जेल के अंदर ही मां और बेटी का मेडिकल परीक्षण किया है, जिसमें दोनों को पूरी तरह से स्वस्थ पाया गया है। जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा के अनुसार, मुस्कान रोजाना दो से तीन घंटे बेटी को धूप में लेकर बैठती है। जेल की अन्य महिला कैदी भी छोटी राधा का ध्यान रखती हैं, जिससे मां और बेटी को आवश्यक देखभाल मिल रही है।
क्या है नीले ड्रम हत्याकांड की पूरी कहानी?
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, यह जघन्य हत्याकांड 3 मार्च 2025 की रात को मेरठ के ब्रह्मपुरी स्थित इंदिरानगर में हुआ था। मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ को धोखे से पहले नशीली दवा दी, जब वह बेहोश हो गया तो सीने में चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। क्रूरता की हद पार करते हुए, लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसके शरीर के टुकड़े किए गए और फिर एक नीले ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट से जमा दिया गया। पुलिस ने 18 मार्च को इस सनसनीखेज मामले का खुलासा किया और 19 मार्च से ही साहिल और मुस्कान मेरठ जेल में बंद हैं। इस सौरभ हत्याकांड में जिला जज कोर्ट में सुनवाई जारी है, जहां अब तक 14 गवाहों की गवाही हो चुकी है। गुरुवार को दूसरे विवेचक की गवाही होने की संभावना है, जिससे मामले में तेज सुनवाई की उम्मीद है।
पैरोल मिलने की भी है संभावना
चूंकि मुस्कान अभी हाल ही में मां बनी है, इसलिए उसके लिए पैरोल मिलने की भी संभावना बन सकती है। यदि मुस्कान का वकील कोर्ट में याचिका दायर कर पैरवी करे, तो जेल नियमानुसार उसे छह माह तक की पैरोल मिल सकती है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक मुस्कान की ओर से पैरोल की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। दुखद बात यह है कि उसके परिवार का कोई भी सदस्य आज तक उससे मिलने जेल नहीं आया है। ऐसे में मुस्कान अपनी बेटी राधा के साथ फिलहाल जेल में ही बंद है।
