Meerut Snake Case: मेरठ के अकबरपुर सादात गांव से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी और फिर इसे सांप के काटने का रूप देने की कोशिश की, ताकि कोई शक न करे। मृतक की पहचान अमित के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि अमित की पत्नी रवीता और गांव का ही युवक अमरजीत एक-दूसरे से प्रेम करते थे। यह संबंध करीब एक साल पुराना था और इसकी जानकारी अमित को हो गई थी। इसके बाद से घर में लगातार झगड़े होते थे और पारिवारिक तनाव बना रहता था।
रिश्तों की आड़ में रची गई खौफनाक साजिश
इन्हीं तनावों और बढ़ते झगड़ों से परेशान होकर रवीता और अमरजीत ने मिलकर अमित को रास्ते से हटाने की साजिश रची। पुलिस के अनुसार, दोनों ने ठंडे दिमाग से पूरी योजना बनाई। उन्होंने पहले 1000 रुपये में एक जहरीला सांप खरीदा और फिर तय दिन पर अमित की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद, उन्होंने शव के पास सांप को रखा और अगले दिन एक सपेरे को बुलाकर सांप को शव के नीचे छोड़ने की व्यवस्था की। इसका मकसद था कि जब शव बरामद हो, तो यह लगे कि मौत सांप के काटने से हुई है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ पर्दाफाश
हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने उनकी इस झूठी साजिश का पर्दाफाश कर दिया। रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि अमित की मौत गला दबाने से हुई थी, न कि सांप के काटने से। इसके बाद पुलिस ने गहराई से जांच शुरू की और साक्ष्यों के आधार पर रवीता और अमरजीत को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
Read More:Prayagraj Inspector Suicide:क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या,जांच में आया नया एंगल सामने…
फिर से आई मुस्कान हत्याकांड की…
इस वारदात ने मेरठ के मुस्कान हत्याकांड जैसी ही एक और चौंकाने वाली सच्चाई सामने रखी है, जहां प्यार के नाम पर रिश्तों की मर्यादा को तोड़ते हुए खून बहाया गया। समाज में रिश्तों की गिरती संवेदनशीलता और अपराध की नई-नई चालें लोगों को झकझोर रही हैं।
Read More:Amethi News: करंट लगने से मजदूर की मौत, निजी कंपनियों की लापरवाही ? परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन
मामले की जांच में जुड़ी पुलिस
फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इस साजिश में कोई और भी शामिल था या फिर यह पूरी तरह से दोनों की ही योजना थी।