Meerut Murder: प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने रची खौफनाक साजिश, जिंदा पति को नहर में फेंका

मेरठ के रसूलपुर गांव में एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथी संग मिलकर पति की हत्या की साजिश रची। नींद की गोलियां खिलाकर बेहोश किया, फिर दुपट्टे से गला घोंटने की कोशिश कर जिंदा ही गंगनहर में फेंक दिया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और शव की तलाश जारी है।

Aanchal Singh
Meerut Murder
प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने रची हत्या की साजिश

Meerut Murder: मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची। अवैध संबंधों में बाधा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने पहले उसे नींद की गोलियां खिलाकर बेहोश किया और फिर गंगनहर में फेंक दिया।

Meerut News: मदरसे में पढ़ने वाली छात्रा के साथ दुष्कर्म! 3 साल तक बंधक बनाया और…

नींद की गोलियों से बेहोश कर ले गए गंगनहर

बताते टले कि, 25 अक्टूबर की रात काजल नामक महिला ने अपने पति अनिल कुमार को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर बेहोश कर दिया। रात करीब साढ़े 12 बजे अर्धबेहोशी की हालत में अनिल को घर से बाहर लाया गया, जहां पहले से मौजूद काजल का प्रेमी आकाश और उसका साथी बादल बाइक पर उसे लेकर सिवालखास गंगनहर पहुंचे।

गंगनहर पर पहुंचकर काजल ने अपने दुपट्टे से अनिल का गला घोंटने की कोशिश की, लेकिन जब वह पूरी तरह नहीं मरा, तो तीनों ने उसे जिंदा ही नहर में फेंक दिया और घर लौट आए। अगले दिन काजल ने अनिल के लापता होने का नाटक रचा और शोर मचाया।

गुमशुदगी की रिपोर्ट से खुला राज

26 अक्टूबर को अनिल के भाई राजू ने रोहटा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। हालांकि पुलिस ने शुरुआत में मामले को गंभीरता से नहीं लिया। लेकिन 5 नवंबर को राजू ने काजल और आकाश पर शक जताते हुए तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में काजल, आकाश और बादल ने अनिल की हत्या की साजिश कबूल कर ली। पुलिस ने उनके बताए स्थान से घटना में प्रयुक्त दुपट्टा और नींद की गोलियां भी बरामद कर ली हैं। फिलहाल पुलिस की टीम गंगनहर में अनिल के शव की तलाश कर रही है।

Meerut News: अस्पताल में सुरक्षा की बड़ी चूक, तीमारदार ने बाथरूम में बंद कर नाबालिग के साथ की दरिंदगी

प्रेम संबंधों की चर्चा से पहले ही था शक

दरअसल, गांव में काजल और आकाश के प्रेम संबंधों की चर्चा पहले से थी। ग्रामीणों ने दोनों को कई बार आपत्तिजनक हालत में देखा था, जिसके चलते पंचायत भी हुई थी। अनिल ने पत्नी काजल के बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी थी, लेकिन दोनों मोबाइल पर संपर्क में बने रहे और वहीं से हत्या की योजना बनाई।

हत्या के बाद भी घर में साथ रहे प्रेमी-प्रेमिका

हत्या के बाद भी आकाश रात में काजल के घर ही रुका और सुबह अपने घर लौटा। इस निर्मम हत्या ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस अधीक्षक देहात अभिजीत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। यह सनसनीखेज मामला न केवल रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि अवैध संबंध किस हद तक इंसान को हैवान बना सकते हैं। पुलिस अब भी अनिल के शव की तलाश में जुटी हुई है।

Meerut Snake Case:ड्रम के बाद अब सांप की बारी! पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की पति हत्या, दिया हादसे का चेहरा…

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version