priyanka-gandhi-narendra-modi-1557315687

उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी का मेगा प्रचार आरंभ, पढ़े पूरी जानकारी

उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी का मेगा प्रचार आरंभ, पढ़े पूरी जानकारी

मंगलवार यानि 1 फरवरी को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने अपना मेगा प्रचार अभियान आरंभ कर दिया है। इसी के साथ ही पीएम मोदी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महामंत्री प्रियंका गांधी ने भी अपनी कमर कस ली हैं। आज पार्टी के अभियान को जबरदस्त रूप देने के लिए कांग्रेस अपना मेनिफेस्‍टो जारी करने जा रही है। इसी दौरान प्रियंका गांधी देहरादून के कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में ‘उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र’ भी जारी करेंगी। कांग्रेस के इस प्रतिज्ञा पत्र में बिजली, पानी, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत कई चुनावी मुद्दे शामिल रहेंगे

Priyanka Gandhi Latest Tweets: Bengal Chunav 2021: बंगाल में PM की रैलियों  पर प्रियंका का हमला, लिखा- BJP कर रही गुरुदेव टैगोर की मूल भावना पर हमला -  priyanka gandhi targets pm

आपको बता दें कि 2 फरवरी यानी आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी देहरादून में उत्तराखंड के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी करने वाली हैं। इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी ‘उत्तराखंडी स्वाभिमान- चारधाम, चार काम’ के मोटो को लेकर आगे बढ़ रहीं है। इसके अंतर्गत कांग्रेस ने सत्ता में आने पर 5 लाख परिवारों को सालाना 40 हजार रुपये देने, रसोई गैस सिलेंडर के दाम 500 रुपये के बढ़ने न देने, और ‘स्वास्थ्य सुविधाएं हर गांव, हर द्वार’ पर विशेष तौर पर ध्यान दिया है।

खास बात तो यह है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मंगलवार से बीजेपी ने अपना मेगा प्रचार अभियान जबरदस्त तरीके से आरंभ कर दिया है। पहले दिन प्रचार की कमान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों ने संभाली। वहीं केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी समेत पार्टी के सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश पदाधिकारियों ने 70 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में डोर टू डोर प्रचार किया। इसके अतिरिक्त प्रत्याशी के लिए वोट मांगने के लिए रैलियों को संबोधित किया।


Comment As: