Met Gala 2025: दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट्स मेट गाला का आगाज़ हो चुका है। जिसमें तमाम सितारे शामिल हुए। इस साल मेट गाला में बॉलीवुड के किंग खान ने भी डेब्यू किया। कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ ने भी इस इवेंट में जलवा बिखेरा। अब इस फैशन इवेंट से जुड़े अजीबोगरीब नियम भी सामने आ चुके है जो शायद ही लोगों को पता हो।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Vogue की एडिटर इन चीफ और प्रोग्राम की अध्यक्ष Anna Wintour करीब 400 से ज्यादा हाई प्रोफाइल मेहमानों के लिए बैठने की सुविधा से लेकर खाने पीने की व्यवस्था सबकुछ तय करती हैं। ऐसे में हम आपको Met Gala 2025 के अजीबो गरीबी नियम व इससे जुड़े अन्य रोचक तथ्य बता रहे हैं।
Read more: Jaat Box Office Collection Day 25: ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर बंटाधार!25 दिन बाद भी नहीं छुआ 100 करोड़
नो फोन, नो सेल्फी
मेट गाला के फैशन इवेंट्स में भले ही हाई प्रोफाइल सेलिब्रिटीज और सोशल मीडिया सेंसेशन हिस्सा लेते हैं लेकिन इस इवेंट के अंदर फोन का इस्तेमाल सख्त मना है। इस इवेंट के अंदर से इंस्टाग्राम स्टोरीज और टिकटॉक वीडियो को अपने कभी नहीं देखा होगा।
प्याज़ लहसुन की मनाही
मेट गाला फैशन नाइट को खास बनाने के लिए यहां डिनर मेन्यू में खाने की कुछ चीजों की सख्त मनाही है। इस मेन्यू में प्याज़ लहसुन खाने की मनाही है जिससे किसी की सांस में इसकी महक ना आए और दांतों में कुछ फंसा न रह जाएं। जिससे उनकी तस्वीरे खराब ना आएं। इसके अलावा मेहमानों के कपड़ों पर खाना ना गिरे इससे बचने के लिए ब्रुशेटा जैसे पकवान भी यहां सर्व नहीं होते हैं।
नो स्मोकिंग
इस फैशन इवेंट में दुनियाभर के पावनफुल सेलेब्स शामिल होते हैं लेकिन उन्हें स्मोक करने की मनाही है। इसके पीछे कारण यह है कि शो में रखे गए कपड़ों का क्यूरेटेड कलेक्शन खराब हो सकता है या फिर उसमें धुएं की गंध आ सकती है। इन्हीं कारणों को देखते हुए मेट गाला में धूम्रपान प्रतिबंधित है।
नो फ्री पास
जो नहीं जानते हैं उन्हें बता दें कि मेट गाला में फेमस सेलेब्स और ए लिस्टर्स को वास्तव में अपनी सीटों के लिए भारी पेमेंट करनी पड़ती है। मेट गाला जैसे इवेंट केवल इन्विटेशन पर आयोजित होते हैं मगर हर सीट और टेबल के लिए एक तय फीस है।
एक टेबल के लिए खर्च होते हैं करोड़ों
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मेट गाला 2024 में एक टिकट की कीमत 75,000 डॉलर यानी 63,14,985 रुपये और एक पूरी टेबल की कीमत 350,000 डॉलर 2,94,66,710 रुपये होगी।
आउटफिट पर एना विंटोर की मंजूरी
आपको बता दें कि मेट गाला में शामिल होने के लिए वोग की एडिटर एना विंटोर सेलिब्रिटी लुक को मंजूरी देती है यानी इन बड़ी बड़ी हस्तियों का आउटफिट पहले से ही अप्रूव होता है। इस प्रथा को AWOK यानी एना विंटोर ओके कहा जाता है।
पहले से होता है सीटिंग प्लान
मेट गाला में सेलिब्रिटीज अपने बैठने की जगह खुद नहीं चुन सकते हैं और ना ही अपने पार्टनर के साथ बैठ सकते हैं बल्कि वोग की स्पेशल टीम सीटिंग प्लान करती है। जिससे नए लोगों से बातचीत हो सके।
Read more: Met Gala 2025:दिलजीत दोसांझ का मेट गाला डेब्यू, शकीरा और निकोल शेर्ज़िंगर के साथ बिताएंगे खास पल