MI vs CSK Head to Head: IPL 2025 का 38वां मुकाबला मुंबई बनाम चेन्नई, हेड टू हेड में कौन भारी?

Aanchal Singh
MI vs CSK 20255
MI vs CSK 20255

MI vs CSK Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अब अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। लीग चरण के आधे मुकाबले पूरे हो चुके हैं और अब हर टीम के लिए हर एक मैच बेहद अहम हो गया है। इसी कड़ी में टूर्नामेंट का 38वां मुकाबला मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां आमने-सामने होंगी दो सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी टीमें – मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स।

Read More: RCB vs PBKS Highlights: बेंगलुरु की फ्लॉप बल्लेबाज़ी,पंजाब के गेंदबाजों का बढ़ा दबाव, 5 विकेट गिराया मार

पिछली भिड़ंत की यादें

आपको बता दे कि, इस सीजन में यह दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछली भिड़ंत चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुई थी, जिसमें सीएसके ने चार विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी। ऐसे में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस अपनी घरेलू ज़मीन पर उस हार का बदला लेना चाहेगी।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल के इतिहास में अब तक मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कुल 38 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से मुंबई ने 20 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि चेन्नई को 18 बार सफलता मिली है। इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि दोनों टीमों के बीच टक्कर कांटे की रही है, लेकिन फिलहाल मुंबई का रिकॉर्ड थोड़ा बेहतर है।

मुंबई इंडियंस का स्क्वाड

मुंबई इंडियंस इस बार हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेल रही है। उनके साथ रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, मिचेल सेंटनर और रीस टॉपले जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम को मजबूती प्रदान करते हैं। विकेटकीपर के रूप में रयान रिकेल्टन को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वाड

चेन्नई सुपर किंग्स की कमान एक बार फिर एमएस धोनी के हाथों में है। टीम में रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, दीपक हुड्डा और सैम कुरेन जैसे ऑलराउंडर मौजूद हैं, जो किसी भी परिस्थिति में मैच का रुख पलट सकते हैं। गेंदबाजी में नाथन एलिस, मथीशा पथिराना और नूर अहमद जैसे गेंदबाज विपक्षी टीम के लिए बड़ी चुनौती हो सकते हैं।

प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए दोनों टीमों को चाहिए जीत

आईपीएल 2025 का यह मुकाबला सिर्फ दो बड़ी टीमों की भिड़ंत नहीं, बल्कि प्लेऑफ में बने रहने के लिए बेहद अहम है। दोनों टीमों को जीत की सख्त जरूरत है, जिससे मुकाबले का रोमांच कई गुना बढ़ गया है। वानखेड़े की पिच और घरेलू माहौल का फायदा उठाते हुए मुंबई को जीत दर्ज करनी होगी, जबकि चेन्नई अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी।

Read More: RR vs LSG Pitch Report: जयपुर में भिड़ेंगी राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स, किसके लिए मददगार साबित होगी पिच ?

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version