MI vs GT Eliminator Highlights: आखिरी ओवर तक सांसें थमी रहीं… फिर Rohit Sharma के तूफान ने पलटा पूरा गेम

Aanchal Singh
MI vs GT Eliminator Highlights
MI vs GT Eliminator Highlights

MI vs GT Eliminator Highlights: आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम अब दूसरे क्वालीफायर में पहुंच गई है, जहां उसका सामना 1 जून को पंजाब किंग्स से होगा। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

Read More: PBKS vs RCB: बेंगलुरु की रफ्तार के आगे नहीं टिक पाया पंजाब, फाइनल की टिकट पक्की, 17 साल बाद जीतेगी पहला खिताब?

रोहित की दमदार बल्लेबाजी से मजबूत स्कोर

रोहित की दमदार बल्लेबाजी से मजबूत स्कोर

मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की कमान संभालते हुए 50 गेंदों में 81 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव और टिम डेविड ने भी उपयोगी योगदान दिया, जिससे मुंबई की टीम 228 रन तक पहुंच सकी। रोहित की पारी ने ही मुंबई को एक विशाल स्कोर की ओर अग्रसर किया।

गुजरात की खराब शुरुआत ने बढ़ाई मुश्किलें

लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। कप्तान शुभमन गिल केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि साई सुदर्शन और कुसल मेंडिस ने पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों ने मिलकर 64 रनों की साझेदारी की। लेकिन मेंडिस 20 रन बनाकर चलते बने, जिससे दबाव फिर से गुजरात की टीम पर लौट आया।

साई सुदर्शन की लड़ाकू पारी भी न बचा सकी मैच

साई सुदर्शन की लड़ाकू पारी भी न बचा सकी मैच

साई सुदर्शन ने एक छोर पर डटकर शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 49 गेंदों में 80 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल था। उनके साथ वाशिंगटन सुंदर ने 24 गेंदों पर 48 रन ठोकते हुए 84 रनों की तेज साझेदारी की। हालांकि सुंदर के आउट होते ही गुजरात की पारी लड़खड़ा गई और टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने शुरू कर दिए।

अंतिम ओवर तक चला संघर्ष

गुजरात की टीम अंतिम ओवर तक मुकाबले में बनी रही, लेकिन वे 208 रन ही बना सके। शेरफान रदरफोर्ड (24 रन), शाहरुख खान (13 रन), और राहुल तेवतिया (16 रन) के आउट होने से टीम की उम्मीदों को गहरा झटका लगा। अंत में साई सुदर्शन की संघर्षपूर्ण पारी भी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही।

अब पंजाब से भिड़ेगी मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस की यह जीत बेहद अहम है क्योंकि अब टीम क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। यह मुकाबला तय करेगा कि फाइनल में किस टीम को एंट्री मिलेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने जिस अंदाज़ में प्रदर्शन किया है, उससे साफ है कि टीम खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

Read More: IND vs AUS:भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का धमाकेदार शेड्यूल जारी, क्या होगा वर्ल्ड कप का भविष्य?

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version