MI vs PBKS: मुंबई और पंजाब के बीच होगी ‘करो या मरो’ की जंग, टॉप-2 में जगह के लिए भिड़ेंगी दोनों टीमें

Aanchal Singh
MI vs PBKS
MI vs PBKS

MI vs PBKS: आईपीएल 2025 के लीग चरण का अंतिम मुकाबला सोमवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें शीर्ष दो में जगह बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने उतरेंगी। दोनों ही टीमों ने पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है, लेकिन अब नजर टॉप-2 में आने पर है जिससे फाइनल में पहुंचने का एक अतिरिक्त मौका मिल सके।

Read More: PBKS vs DC: पंजाब की टॉप-2 की उम्मीदों पर संकट! दिल्ली ने आखिरी ओवर में पलटा मैच, श्रेयस ने बताया कहां हो गई चूक

पंजाब के लिए कड़ा मुकाबला

पंजाब किंग्स फिलहाल अंकतालिका में 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, लेकिन यदि वे यह मैच हार जाते हैं तो टीम तीसरे या चौथे स्थान पर लुढ़क सकती है। इसका मतलब होगा कि उन्हें 30 मई को एलिमिनेटर मुकाबले में उतरना पड़ेगा। ऐसे में पंजाब की टीम किसी भी हालत में मुंबई को हराने की कोशिश करेगी।

टॉप-2 की रेस में मुंबई को फायदा

मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली टीमों में सबसे बेहतर है। अगर मुंबई पंजाब को हराती है, और गुजरात टाइटंस व आरसीबी अपने-अपने आखिरी मैच हार जाती हैं, तो मुंबई की टीम टॉप-2 में पहुंच सकती है। गुजरात पहले ही चेन्नई से हार चुकी है, जिससे मुंबई और पंजाब दोनों को मौका मिल गया है।

पंजाब की वापसी ऐतिहासिक, अब खिताब की तलाश

पंजाब किंग्स इस सीजन दमदार प्रदर्शन कर रही है। 11 साल बाद टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई है और इस बार खिताब की प्रबल दावेदार भी मानी जा रही है। पंजाब ने अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीता है, लेकिन इस बार श्रेयस अय्यर की अगुआई में टीम में नया जोश और रणनीतिक मजबूती देखी जा रही है। पिछले साल अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया था और अब पंजाब के साथ वही इतिहास दोहराने की कोशिश में हैं।

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच यह मुकाबला सिर्फ एक लीग मैच नहीं बल्कि टॉप-2 की दौड़ और खिताबी उम्मीदों का रास्ता तय करने वाला टकराव है। दोनों टीमें पूरे आत्मविश्वास और रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगी, जहां सिर्फ एक की जीत, फाइनल में सीधे पहुंचने की राह आसान करेगी।

Read More: ENG vs ZIM: इंग्लैंड का दबदबा जारी, जिम्बाब्वे की पारी कब तक टिकेगी ….बड़ी हार से बचने की कोशिश में लगी

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version