MI vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस (एमआई) को 12 रनों से हराया। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने मुंबई को 10 साल बाद इस मैदान पर हराया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 221 रन बनाए, जिसके बाद मुंबई की टीम लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही, हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा के शानदार प्रदर्शन के बावजूद।
Read More: IPL 2025 KKR vs LSG: KKR और LSG के बीच हेड-टू-हेड मुकाबला,जाने कौन सी टीम निकलेगी विजेता?
विराट कोहली और रजत पाटीदार ने आरसीबी को दी मजबूती
बताते चले कि, आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 67 और रजत पाटीदार के 64 रन की बदौलत 20 ओवर में 221 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस दौरान देवदत्त पडिक्कल ने 37 और जितेश शर्मा ने 19 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाकर टीम को और मजबूती दी। इन मजबूत पारियों ने आरसीबी को एक बड़े लक्ष्य की ओर अग्रसर किया।
मुंबई की शुरुआत खराब, लेकिन हार्दिक और तिलक ने पलटा खेल
मुंबई इंडियंस की शुरुआत बहुत ही खराब रही और 12 ओवर में ही टीम ने 99 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए रोहित शर्मा और रियान रिकल्टन भी जल्दी पवेलियन लौट गए। हालांकि, हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने कड़ी चुनौती दी और एक वक्त ऐसा था जब मुंबई की टीम जीत के बेहद करीब पहुंच गई थी। हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों पर 42 रन और तिलक वर्मा ने 29 गेंदों में 56 रन बनाकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया।
मुंबई के आखिरी 4 विकेट जल्दी गिरे
हालांकि, जब ये दोनों बल्लेबाज आउट हो गए, तो आरसीबी ने मुंबई के आखिरी 4 विकेट जल्दी गिराकर जीत सुनिश्चित की। भुवनेश्वर कुमार ने तिलक वर्मा को 18वें ओवर में आउट किया, जबकि जोश हेजलवुड ने 19वें ओवर में हार्दिक पांड्या को पवेलियन भेजा। मुंबई को अब 12 गेंदों में 28 रन चाहिए थे, लेकिन हेजलवुड ने सिर्फ 9 रन दिए। आखिरी ओवर में क्रुणाल पांड्या ने 2 विकेट लेकर आरसीबी की जीत सुनिश्चित की।
आरसीबी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया
आरसीबी के गेंदबाजों ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया। क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। यश दयाल ने भी 46 रन देकर 2 बल्लेबाजों को आउट किया। इन गेंदबाजों ने मुंबई के बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने का मौका नहीं दिया, और आरसीबी को यह अहम जीत दिलाई।
इस जीत के साथ आरसीबी ने मुंबई के खिलाफ अपनी जीत की लय को कायम रखा और आईपीएल में अपने अभियान को और मजबूती दी।
Read More: MI vs RCB: Bumrah की वापसी से किसको खतरा ? मुंबई या आरसीबी…आज के मुकाबले में किसका पलड़ा भारी