MI vs SRH Head to Head: वानखेड़े में होगा महासंग्राम! कौन किस पर पड़ेगा भारी? जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

Aanchal Singh
mi vs srh 2025
mi vs srh 2025

MI vs SRH Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में गुरुवार, 17 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आमने-सामने होंगी। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने अब तक 6 में से 2 मुकाबले जीतकर 4 अंकों के साथ अंक तालिका में 7वां स्थान हासिल किया है। वहीं, पैट कमिंस के नेतृत्व में सनराइजर्स हैदराबाद ने भी 6 में से 2 मुकाबले जीते हैं और वो 9वें स्थान पर हैं। हैदराबाद का नेट रन रेट फिलहाल माइनस में है, इसलिए उनके लिए यह मुकाबला बेहद अहम बन गया है।

Read More: DC vs RR Playing 11:दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड, कौन है किस पर भारी? देखें पिच रिपोर्ट

कैसी है वानखेड़े की पिच ?

दोनों ही टीमों ने अपने-अपने पिछले मैचों में जीत दर्ज की है और यही कारण है कि इस बार का मुकाबला बेहद रोमांचक माना जा रहा है। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए इस मैच की जीत दोनों टीमों के लिए जरूरी है। वानखेड़े की पिच पर रन बनाना आसान होता है, ऐसे में हाई-स्कोरिंग थ्रिलर देखने की उम्मीद की जा रही है।

हेड टू हेड में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी

अगर IPL इतिहास में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें, तो मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं। इन मुकाबलों में मुंबई ने 13 बार जीत दर्ज की है, जबकि हैदराबाद को 10 बार सफलता मिली है। ऐसे में आंकड़े साफ तौर पर मुंबई के पक्ष में हैं, लेकिन क्रिकेट के मैदान पर कोई भी भविष्यवाणी सुरक्षित नहीं होती।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

SRH की स्क्वॉड में अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, जयदेव उनादकट, कामिंदु मेंडिस, सिमरजीत सिंह, एडम ज़म्पा और अथर्व तायडे।

मुंबई इंडियंस की टीम

मुंबई की टीम में रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा, कॉर्बिन बॉश, अश्विनी कुमार, राज बावा, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, कृष्णन श्रीजीत, मुजीब उर रहमान, रीस टॉपले और विग्नेश पुथुर।

दोनों टीमें अंक तालिका में नीचले स्तर पर हैं लेकिन उनके पास मजबूत स्क्वॉड और जीत का मोमेंटम है। ऐसे में वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला IPL 2025 के सबसे कड़े मैचों में से एक हो सकता है।

Read More: DC vs RR IPL 2025:राजस्थान रॉयल्स के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला,कौन मारेगा बाज़ी?

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version