मंत्री जितिन प्रसाद ने मुरादाबाद पहुंचकर किया पौधारोपण

Aanchal Singh

मुरादाबाद संवाददाता : इरशाद

मुरादाबाद : 35 करोड़ पौधारोपण जन अभियान के अवसर पर प्रभारी मंत्री कैबिनेट लोक निर्माण विभाग जितिन प्रसाद ने मुरादाबाद पहुंचकर पौधारोपण किया । पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि हमें एक रिकॉर्ड स्थापित करना है अपने प्रदेश को हरा भरा बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति यह निर्णय लें कि हमें पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए पौधारोपण करना करते हुए अपने शहर अपनी गली अपने मोहल्ले को हरा भरा बनाएंगे पत्रकारों ने पूछा हर साल पौधारोपण का यह अभियान चलाया जाता है।

यह कितना सफल होता है इस पर कहा अभियान सफल होते हैं क्यों नहीं होते हर साल सफल होते हैं टारगेट दिए गए हैं वृक्षारोपण करने के हम चाहते हैं कि वृक्षारोपण की इस मुहिम को सभी लोग आगे बढ़ाने का कार्य करें मणिपुर की घटना के सवाल पर मंत्री जी कुछ नहीं बोल पाए बच कर निकल गए।

READ MORE : विशाल पौधरोपण अभियान में शामिल हुए मंत्री दयाशंकर सिंह..

मुरादाबाद पहुंचे लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा, मुख्यमंत्री जो पौधारोपण की मुहिम को नेतृत्व दे रहे हैं उत्तर प्रदेश एक ऐसा रिकॉर्ड बनाए कि जब विश्व भर में चर्चा हो तो क्लाइमेट चेंज प्रदूषण और तमाम पर्यावरण संबंधित का एकमात्र समाधान है हम सब वृक्षारोपण कर अपने शहर अपनी गली अपने मोहल्ले को हरा-भरा बनाए तब यह लक्ष्य पूरा होगा इस मुरादाबाद में मैं बचपन से आ रहा हूं मुझे जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया है कि यह शहर कभी प्रदूषित शहरों में गिना जाता था लेकिन अब इस शहर की गिनती उन शहरों में होती है

शहर को ग्रीन सिटी के साथ बने क्लीन सिटी

जो प्रदूषण फ्री है और मुझे असली खुशी जब होगी जब यहां के मेयर साहब इस शहर को ग्रीन सिटी बनाने के साथ क्लीन सिटी भी बनाएंगे हम लोगों का जो असली लक्ष्य है हमारा प्रदेश हमारा देश हमारे प्रधानमंत्री हमेशा कहते हैं कि इसकी हर एक व्यक्ति को जिम्मेदारी लेनी होगी इसी के साथ कहा कि देश परदेश को हरा भरा बनाने के लिए सिर्फ गोष्ठियों से काम नहीं चलेगा ।

अभियान के तहत लक्ष्य को पूरा करना पड़ेगा इसी दौरान कहां डीएफओ साहब ने बताया 23 लाख का लक्ष्य था आज 19 लाख का लक्ष्य पूरा किया जाएगा चुटकी लेते हुए कहा डीएफओ से कहा कि लग जाएंगे ना 19 लाख या हवा में लगेंगे मुझे बता दोइसके बाद कहा यह तब ही लगेंगे जब हम इस लक्ष्य में अपना योगदान और इसकी गंभीरता को समझें पौधे लगाना आसान है।

लेकिन इसके रखरखाव पर ध्यान दीजिए टारगेट अचीव हो जाता है सर्वाइकल रेट क्या है इसकी समीक्षा कीजिए पिछले वर्ष कितने पेड़ लगे और कितने सरवाइव किए तब जाकर हम कह सकेंगे कि हमारी मुहिम सफल हो रही है मुरादाबाद एक्सपोर्ट नगरी है इन लोगों को मैं जिला प्रशासन से कहूंगा अनुरोध कीजिए अपने सीएसआर फंड का इस्तेमाल करते हुए ट्री गार्ड लगाएं शहर के अंदर जहां जगह खाली है वहां पार्क बनवाईए वहां विभिन्न प्रकार के पौधे लगाइए और सड़कों के बीच में दूरदृष्टि को देखते हुए उन जगह प्लांटेशन हो जिससे के सड़कें चौड़ी होने पर पेड़ ना काटे जाएं सड़क के चौड़ीकरण के बाद ही पेड़ लगे जिससे आने वाले वर्षों में यह ना काटे जाएं इनका राइट प्रोटेक्शन हो अच्छी देखरेख हो तब हम अपने लक्ष्य में सफल होंगे ।

READ MORE : पौधरोपण कर उसे वृक्ष बनाने में करें सहयोग – रोशनलाल उमरवैश्य

जिलाधिकारी ने कही ये बात

वही जिलाधिकारी से कहा कि आप शुरुआत कीजिए प्रत्येक विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी को एक-एक वृक्ष का लक्ष्य दीजिए और टीचर वॉलिंटियर स्टूडेंट आदि को एक एक जगह को उनके हवाले कीजिए जिससे वह उसकी देखरेख करें इस मुहिम को लगातार आगे बढ़ाया जाए आग्रह करूंगा कि मुख्यमंत्री ने यह बहुत महत्वकांक्षी अभियान चलाया है हम सब का कर्तव्य है कि इसकी पूर्ति करें

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version