Mirai Vs Baaghi 4 Box Office Collection: तेलुगु एक्शन फिल्म ‘मिराई’ सिनेमाघरों में रिलीज होते ही दर्शकों की पहली पसंद बन गई है। पहले दिन की शानदार ओपनिंग के बाद फिल्म ने दूसरे दिन भी जबरदस्त कमाई की है। फिल्म की सफलता को देखकर यह साफ है कि ‘मिराई’ का जलवा अभी थमने वाला नहीं है।
इस फिल्म ने जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन किया है, उसने टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर ‘बागी 4’ को भी पीछे छोड़ दिया है। जहां ‘बागी 4’ अपनी पकड़ बनाए रखने में असफल हो रही है, वहीं ‘मिराई’ ने महज दो दिन में ही दमदार कलेक्शन कर सभी को चौंका दिया है।
Read more: Ankita Lokhande के पति Vicky Jain अस्पताल में हुए भर्ती.. वायरल हुआ वीडियो
दूसरे दिन ‘मिराई’ की शानदार कमाई

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मिराई’ ने दूसरे दिन 13.50 करोड़ रुपये की कमाई की। पहले दिन इस फिल्म ने 13 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। यानी दोनों दिनों का मिलाकर कुल कलेक्शन 26.50 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
हिंदी ऑक्यूपेंसी की बात करें तो दूसरे दिन फिल्म की ऑक्यूपेंसी 18.92% रही।
सुबह के शो में 8.03%
दोपहर के शो में 20.90%
रात के शो में 27.83%
इन आंकड़ों से साफ है कि फिल्म को शाम और रात के शो में अधिक दर्शक मिल रहे हैं, जो इसके पॉपुलर होते कंटेंट और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का संकेत देता है।
‘बागी 4’ की हालत 9वें दिन भी नाजुक
वहीं दूसरी ओर टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बागी 4’ की हालत पहले हफ्ते के बाद से ही बिगड़ने लगी है। जहां ओपनिंग डे पर फिल्म ने अच्छी शुरुआत की थी, वहीं 9वें दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई है। ‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त जैसे दिग्गज कलाकार की मौजूदगी भी फिल्म को संभाल नहीं पाई। दर्शकों को फिल्म की कहानी और निर्देशन से वो कनेक्ट नहीं मिल सका जिसकी उन्हें उम्मीद थी।
क्यों हिट हो रही है ‘मिराई’?
‘मिराई’ की कामयाबी के पीछे उसकी तेज रफ्तार कहानी, दमदार एक्शन सीक्वेंस और स्टाइलिश प्रजेंटेशन है। फिल्म को लेकर दर्शकों की राय बेहद पॉजिटिव है और यही वजह है कि वीकेंड तक फिल्म के कलेक्शन में और तेजी आने की संभावना है।
दूसरी तरफ ‘बागी 4’ जैसी फ्रेंचाइज़ी मूवी से लोगों को कुछ नया देखने की उम्मीद थी, लेकिन वही पुराना एक्शन फॉर्मूला दर्शकों को प्रभावित नहीं कर सका।
‘मिराई’ बनी जनता की पसंद
इस हफ्ते के बॉक्स ऑफिस की बात करें तो ‘मिराई’ ने पूरी तरह से बाजी मार ली है। फिल्म ने दो दिन में ही शानदार कलेक्शन किया है और यह रफ्तार वीकेंड में और बढ़ सकती है।
वहीं ‘बागी 4’ की कम होती कमाई ने फिल्ममेकर्स को जरूर सोचने पर मजबूर कर दिया होगा। अब देखना यह है कि ‘मिराई’ कितने दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर टिकी रहती है और ‘बागी 4’ वापसी कर पाती है या नहीं।

Read more: Disha Patani House Firing: बरेली में दिशा पाटनी के घर फायरिंग के बाद पिता का बड़ा बयान आया सामने…

