Mirzapur 3 का दमदार ट्रेलर हुआ लांच.. इस दिन शो होगा रिलीज..

Mona Jha

Mirzapur 3 Release Date:  मिर्जापुर के पहले दो सीजन सुपरहिट होने के बाद अब इसके तीसरे सीजन का ट्रेलर भी सामने आ चूका है. मिर्जापुर के तीसरे सीजन का फैन्स को बड़े बेसब्री से इंतजार है. गुड्डू पंडित और कालीन भैया की टक्कर का दर्शन करने के लिए सभी बेताब हैं. इस बार, मिर्जापुर के जंगलों में अधिक गहरा संघर्ष देखने को मिलेगा. शो का प्रभावशाली टीजर रिलीज हो गया है, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।

ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर सबसे अधिक पसंदीदा सीरीजों में से एक, ‘मिर्जापुर’, अपनी सीजन के साथ तैयार है. बता दे की ‘मिर्जापुर 3’ का लॉन्च जल्द ही होने वाला है और इसका इंतजार फैंस के लिए उत्साहजनक है. रिलीज डेट की घोषणा के बाद, मेकर्स ने धमाकेदार टीजर भी प्रकाशित किया है।

Read more : दंबग गर्ल Sonakshi Sinha बनने जा रही दुल्हन!बेटी की शादी पर शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया चौंकाने वाला बयान

पहले से भी ज्यादा दमदार होगी ‘मिर्जापुर’ की कहानी

मिर्जापुर के तीसरे सीजन में दर्शकों को पहले से भी अधिक डरावना और रोमांचक आगाज़ देखने को मिलेगा. नए ट्रेलर ने दर्शकों को अपनी कड़ी नजरों में बांध लिया है और उन्हें एक अनदेखी दुनिया में ले जाने की भावना दी है. सीजन 3 के साथ ही कहानी का कैनवास और बड़ा हो गया है. पंकज त्रिपाठी, जिन्हें ‘कालीन भैया’ के रूप में जाना जाता है, और अली फजल (Ali Fazal) जैसे अभिनेता की जंग भी इस सीजन में पहले से अधिक मुख्यधारा में देखने को मिलेगी.

Read more : Modi Cabinet में रोटी, कपड़ा, मकान और शिक्षा-स्वास्थ्य से जुड़े अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी किसके पास?

दमदार टीजर में किरदारों की झलक

हर किसी की नजरें इस बार ‘मिर्जापुर’ में कौन बैठेगा, इस पर है. कहानी के हर पात्र नए रोमांच और उतार-चढ़ाव के साथ नजर आएंगे, ताकि वह अपना दबदबा बनाए रख सकें. ‘जंगली बिल्ली’ (Shweta Tripathi Sharma), ‘चालाक लोमड़ी’ (Isha Talwar) के पास अपना मार्ग बनाने के लिए कितनी तैयारी है, यह जुलाई में ही पता चलेगा, क्योंकि अगले महीने ही शो रिलीज होने वाला है.

Read more : मोदी सरकार में मंत्रियों के बंटे पोर्टफोलियो, यहां जानें किस नेता को कौन सा मिला मंत्रालय?

‘जंगल में भौकाल मचने वाला है’

बता दे की मेकर्स ने ‘मिर्जापुर 3’ के टीजर के साथ ही इस बार के सीजन की ज्यादा मस्ती और रोमांचकता का हिंट भी दिया है. सोशल मीडिया पर साझा किए गए कैप्शन में लिखा गया है, ‘अब जंगल में धमाल मचेगा.’ टीजर की रिलीज ने फैंस को उत्साहित कर दिया है.

Read more : आजम खान को एक और राहत, डूंगरपुर बस्ती में तोड़फोड़-लूटपाट के तीसरे मामले में बरी हुए सपा नेता…

इस दिन रिलीज होगा शो?

जानकारी दे दे की ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन 5 जुलाई से शुरू हो रहा है

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version