Mirzapur Accident: प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 10 की मौत, 3 गंभीर रुप से घायल

Aanchal Singh
accident

Mirzapur Accident: प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर कछवां थाना क्षेत्र (Kachhwa police station) के कटका गांव के पास गुरुवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में10 मजदूरों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना तब हुई जब छत की ढलाई का काम खत्म कर मजदूर ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे थे. पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

Read More: Amethi में शिक्षक, पत्नी और दो बेटियों की हत्या से सनसनी, मुकदमे की रंजिश मानी जा रही वजह

मजदूर ढलाई का काम खत्म कर लौट रहे थे घर

मजदूर ढलाई का काम खत्म कर लौट रहे थे घर

बताते चले कि घटना में जान गंवाने वाले मजदूर ​​​ भदोही जिले (​​​​Bhadohi district) के औराई थाना क्षेत्र के तिउरी गांव में छत की ढलाई का काम पूरा करके ट्रैक्टर से वापस वाराणसी के मिर्जामुराद थाना अंतर्गत अपने गांव बीरबलपुर लौट रहे थे. ट्रैक्टर पर मजदूरों के साथ एक बाइक सवार मेठ भी चल रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, औराई की तरफ से आ रहा एक तेज गति ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और पहले बाइक को टक्कर मारी, फिर ट्रैक्टर से जा टकराया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर हवा में उछलकर सड़क किनारे नाले में जा गिरा और ट्रक भी उसी नाले में फंस गया.

नाले में दबकर हुई मौतें, देर रात तक चला बचाव कार्य

आपको बता दे कि नाले में पानी भरा होने के कारण कुछ मजदूरों की मौत नाले में डूबने से हो गई, जबकि अन्य की मौत टक्कर के प्रभाव से हुई. घटना की सूचना मिलते ही सीओ सदर अमर बहादुर और पास के थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया. रातभर चले इस अभियान में पुलिस ने नाले से शवों को बाहर निकाला और सड़क पर बिखरे क्षत-विक्षत शवों को हटवाया.

Read More: Haryana विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस का जोर…मेवात,नूंह के जरिए मुस्लिम वोटरों को साधने की कोशिश

स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम

इस भीषण दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एसपी अभिनन्दन और सीओ सदर ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और जाम खुलवाया. इसके बाद वाहनों का आवागमन फिर से शुरू हो सका. वहीं, मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह और एसडीएम गुलाब चंद्र भी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

मृतकों और घायलों की पहचान

इस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हुई, जिनकी पहचान भानु प्रताप (26), अनिल कुमार (35), सूरज (24), विकास (24), नानक (18), नितिन (22), मुन्ना (25), टेर्रू (25), सनोहर (24), और प्रेम शंकर (40) के रूप में हुई है. तीन घायलों में जमुनी (26), आकाश (18), और अजय (40) शामिल हैं. इन तीनों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Read More: Hathras Case: चार्जशीट में सूरजपाल का नाम न होने पर Mayawati ने योगी सरकार को घेरा

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version