बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर समेत सिक्योरिटी गार्ड को मारी गोली 3 लोगों की मौत…

Sharad Chaurasia
Highlights
  • बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर

बिहार (मुजफ्फरपुर): संवाददाता – रुपेश कुमार

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिलें में दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने चर्चित प्रॉपर्टी डीलर समेत पांच लोगो को घर में घुस कर गोली मार दिया। जिसमे प्रॉपर्टी डीलर और उनके दो सुरक्षा गार्डों की मौत हो गई। इसके साथ ही एक सुरक्षा सिक्योरिटी गार्ड और वकील भी गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों लोगो का इलाज अस्पताल में चल रहा है। शनिवार को डॉक्टरों ने दोनो की नाजुक स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया।

बता दें कि शुक्रवार की रात मुजफ्फरपुर के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उनके दो अंगरक्षकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वही एक सुरक्षा गार्ड और वकील सैयद कासिम हुसैन उर्फ डॉलर की अस्पताल में नाजुक स्तिथि में इलाज चल रहा है। जिसे डॉक्टरों ने शनिवार की रात दोनो की नाजुक हालत देखते हुए पटना रेफर कर दिया। वही एसएसपी ने सीटी एसपी के नेतृत्व में SIT टीम गठित किया है। जिसमे छह टीमें अलग अलग कार्य कर रही है। टीम पटना सहित बिहार के कई जिलों में आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बता दे कि पुलिस ने मौके से करीब एक दर्जन खोखा भी बरामद किया है।

Read more: राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में वृक्षारोपण महाअभियान की गई शुरुआत…

मृतकों कि पहचानः

मृतको की पहचान काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पड़ाव पोखर आमगोला के निवासी स्वर्गीय निर्मल शाही के 45 वर्षीय पुत्र आशुतोष शाही, उत्तर प्रदेश के मऊ जिला के मधुबन थाना क्षेत्र के स्वर्गीय नगीना के पुत्र निजामुद्दीन और उत्तर प्रदेश के एटा जिले के जघरा थाना क्षेत्र के जगदीश सिंह के 34 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है।

घायलों की पहचानः

नगर थाना क्षेत्र के लकड़ी ढाई के अधिवक्ता सैयद कासिम हुसैन उर्फ डॉलर और छपरा जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के स्वर्गीय दयानंद सिंह के पुत्र ओमनाथ उर्फ ओमप्रकाश सिंह के रूप में हुई है।

पूरे मामले पर एसएसपी राजेश कुमार ने बताया कि सीटी एसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। कई जगहों से सीसीटीवी फुटेज भी एकत्रित किया गया है। जिसमे अपराधी भागते हुए दिख रहे है। दो लोगो को हिरासत में लिया गया है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version