Mission Impossible 8 Box Office Collection Day 6: हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मिशन इंपॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ को भारत में अमेरिका से छह दिन पहले यानी 17 तारीख को रिलीज किया गया था। फिल्म के मेकर्स का यह रणनीतिक फैसला सही साबित होता नजर आ रहा है। भारतीय दर्शकों ने फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है और पहले छह दिनों में ही फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
फिल्म ने छठे दिन तोड़े कई बॉलीवुड रिकॉर्ड
आपको बता दे कि, मिशन इंपॉसिबल सीरीज़ की आठवीं और आखिरी किस्त ‘द फाइनल रेकनिंग’ ने अपने छठे दिन यानी आज तक कई बड़े बॉलीवुड सितारों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। खास बात यह है कि फिल्म की लोकप्रियता लगातार बनी हुई है, और दर्शकों को टॉम क्रूज का दमदार एक्शन खूब पसंद आ रहा है।
6 दिन की कमाई और दैनिक प्रदर्शन पर एक नजर
फिल्म की कमाई के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह हर दिन करोड़ों रुपये का कारोबार कर रही है। नीचे दिए गए टेबल में फिल्म की रोज़ाना की कमाई देखी जा सकती है (डाटा सैक्निल्क से 7:05 बजे तक का है और फाइनल नहीं है):
- पहला दिन- 16.5
- दूसरा दिन- 17
- तीसरा दिन- 5.75
- चौथा दिन- 5.75
- पांचवां दिन- 4.75
- छठवां दिन- 2.71
- कुल- 52.46
सलमान और अक्षय की फिल्मों को पीछे छोड़ा
इस साल रिलीज हुई सलमान खान की ‘सिकंदर’ और अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ जैसी बड़ी फिल्मों की तुलना में टॉम क्रूज की यह फिल्म बेहतर प्रदर्शन कर रही है। ‘सिकंदर’ ने छठे दिन 3.5 करोड़ और ‘केसरी 2’ ने 3.6 करोड़ की कमाई की थी, जबकि ‘मिशन इंपॉसिबल’ ने 2.71 करोड़ रुपये कमा कर इन फिल्मों के कुल आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है।
50 करोड़ के क्लब में मात्र 6 दिन में एंट्री
फिल्म ने सिर्फ छह दिनों में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। इस रफ्तार से यह फिल्म आने वाले दिनों में और भी रिकॉर्ड बना सकती है, खासकर तब जब भारत में हॉलीवुड फिल्मों की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।
400 मिलियन डॉलर में बनी सीरीज की आखिरी फिल्म
‘मिशन इंपॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ को करीब 400 मिलियन डॉलर की लागत से तैयार किया गया है। यह 2023 में आई ‘मिशन इंपॉसिबल: डेड रेकनिंग’ का दूसरा और अंतिम भाग है। एक्शन, स्टंट और टॉम क्रूज की परफॉर्मेंस ने दर्शकों को बांधे रखा है। भारत के दर्शकों ने सीरीज़ की इस आखिरी फिल्म को शानदार विदाई दी है।