विधायक को आगे की लाइन में नहीं मिली कुर्सी तो हो गए नाराज

Laxmi Mishra

कुशीनगर संवाददाता- ज्ञानेश्वर बरनवाल

  • विधायक को आगे की लाइन में नहीं मिली कुर्सी तो हो गए नाराज, DM-SP ने मनाकर सोफे पर बैठाया, सूत्र
  • विधायक ने ये दी ये सफाई कार्यक्रम में थोड़ी देर से पहुंचे था विवेकानंद पांडेय

कुशीनगर: कुशीनगर जनपद में खड्डा के विधायक विवेकानंद पांडेय कार्यक्रम में आगे की लाइन में कुर्सी न मिलने पर भड़के विधायक, अफसरों के पीछे बैठना पड़ा तो सांसद पर नाराज हो गए इसके बाद डीएम और एसपी के पीछे बैठे विधायक विवेकानंद पांडे को किसी तरह मनाकर अधिकारियों ने अपने सोफे पर जगह दी.

दरअसल, कुशीनगर जिला मुख्यालय पर आयोजित ‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम में विधायक विवेकानंद पांडे को आगे की कुर्सी नहीं मिल सकी. इसके बाद विधायक नाराज हो गए और डीएम और एसपी के पीछे जाकर बैठ गए विधायक विवेकानंद पांडेय के नाराज होने की भनक जब अधिकारियों को लगी तो मंच पर ही उन्हें मनाने में जुट गए काफी मनाने के बाद विधायक पीछे से उठकर आगे आए.

‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम कुशीनगर जिला मुख्यालय स्थित बुद्ध पार्क में सोमवार को सुबह आयोजित हुआ. इसमें जिले के सांसद और विधायकों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों के अलावा डीएम और एसपी भी उपस्थित रहे. संस्कृति कार्यक्रम के तहत दीप प्रज्वलित कर सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर बने मंच पर बैठ गए.

विधायक ने ये दी ये सफाई

वहीं कार्यक्रम में थोड़ी देर से पहुंचे खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय अपने बैठने की व्यवस्था न होने पर नाराज हो गए वह पीछे की लाइन में जाकर बैठ गए जब अधिकारियों की नजर विधायक पर पड़ी तो सभी उन्हें मनाने में जुट गए इसके बाद सोफे पर बौठे डीएम और एसपी के बीच में उन्हें जगह मिली बाद में एसपी वहां से हट गए. इस मामले पर विवेकानंद पांडेय ने कहा, “मुझे पीछे से आगे आने के लिए वे बात कह रहे थे. मैं नाराज नहीं था. बस किसी को हटाकर खुद नहीं बैठना चाहता था. अपना ही कार्यक्रम था, जनप्रतिनिधी अधिक हो गए थे और मैं देर से पहुंचा था.”

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version