मासूम बच्ची की हत्या में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से विधायक मनोज पांडे ने खोला मोर्चा

Aanchal Singh

रायबरेली संवाददाता- बलवंत सिंह

Raebareli: मासूम बच्ची की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज सपा विधायक ने खोला मोर्चा। ऊंचाहार विधानसभा से सपा विधायक मनोज पांडे ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पूरे मामले को विधानसभा में उठाने के साथ ही आंदोलन का किया ऐलान। पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप। मामला भदोखर थाना क्षेत्र में शारदा सहायक नहर स्थित झाड़ियों में हत्या करके बालिका के शव को फेके जाने का मामला अब तूल पकड़ लिया।

Read more: Unnao Crime: सरिया व्यापारी के साथ हुई लूट का खुलासा, चोरी का ‘मास्टरमांड’ निकला पूर्व कर्मचारी

डीह पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया

आज पीड़ित परिवार से ऊंचाहार विधायक मनोज पांडे ने मुलाकात कर पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की बात कही वहीं डीह पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया हैं। डीह थाना क्षेत्र के लोधवारी गांव निवासी उदय प्रताप उर्फ लाला की 12 वर्षीय बेटी लक्ष्मी उर्फ बिट्टो 26 अगस्त को घर से अचानक लापता हो गई थी और उसका शव 5 दिन बाद क्षत विक्षत हालत में जगदीशपुर गांव के पास शारदा सहायक नहर के किनारे झाड़ियों में पाया गया था। उसका दाहिना हाथ कटा था। मृतका मनोरोगी भी थी।

घटना को लेकर सवाल खड़े हो गए

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात की पुष्टि होने पर घटना को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। पीडि़त परिवार बेटी को इंसाफ दिलाने की लगातार मांग कर रहा है। पीडि़त परिवार का आरोप है कि उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी। दुष्कर्म नियत से ही उसकी बेटी की हत्या की गई है। पुलिस अधीक्षक अलोक प्रियदर्शी ने बालिका के खोजबीन मे लापरवाही बरतने पर डीह थाने में तैनात दरोगा अवधेश यादव को जहां सस्पेंड कर दिया गया! वहीं थानेदार जेपी सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है। वही आज मनोज पांडे ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनका हाल जाना और भरोसा दिलाया की जल्द से जल्द हत्यारो को गंभीर सजा दिलाई जाएगी।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version