Mock Drill India:देशभर में मॉक ड्रिल और दिल्ली में बैठकों का दौर जारी,अजित डोभाल ने PM मोदी से की मुलाकात

अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में भारत क्या बड़ा कदम उठाता है, लेकिन फिलहाल यह साफ है कि भारत अब हमलों को अनदेखा नहीं करेगा और पाकिस्तान को उसका करारा जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Shilpi Jaiswal
NSA Doval PM Modi meeting
NSA Doval PM Modi meeting

Mock Drill India:पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने अब पड़ोसी देश पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारियां तेज कर दी हैं। इस हमले के बाद केंद्र सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्ती बढ़ा दी है और राष्ट्रीय स्तर पर कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में लगातार उच्चस्तरीय बैठकें हो रही हैं, जबकि देशभर में मॉक ड्रिल कराकर नागरिक सुरक्षा प्रणाली को सक्रिय किया जा रहा है।

Read More:Digital Payment Attack: अब डिजिटल पेमेंट पर साइबर हमला! पेट्रोल पंप मालिकों की बढ़ी मुसीबत

244 जिलों में मॉक ड्रिल

जानकारी के मुताबिक, संभावित खतरों को देखते हुए कल देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल कराई जा रही है। इससे पहले 1971 में इस तरह का व्यापक स्तर पर अभ्यास किया गया था। मॉक ड्रिल के दौरान इन जिलों में ब्लैकआउट रखा जाएगा, यानी सभी घरों, दफ्तरों और सार्वजनिक स्थलों की लाइटें बंद कर दी जाएंगी। इसके साथ ही तेज सायरन बजाकर लोगों को सतर्क किया जाएगा और आपात स्थिति में नागरिकों को कैसे सुरक्षित रहना है, इसकी ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

दिल्ली में अजित डोभाल ने PM मोदी से मुलाकात

दिल्ली में इस तैयारी के बीच आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। यह बैठक लगभग 40 मिनट तक चली, जिसमें देश की सुरक्षा से जुड़ी रणनीतियों पर चर्चा हुई। डोभाल की यह अकेले में हुई बैठक इस बात की ओर इशारा करती है कि सरकार किसी बड़े फैसले की ओर बढ़ रही है।

Read More:Caste Census:मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को लिखी चौंकाने वाली चिट्ठी, जानिए क्या है कांग्रेस की बड़ी मांग?

गृह सचिव की तैयारियों की समीक्षा पर बैठक

इसी कड़ी में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने भी दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में मॉक ड्रिल की तैयारियों की समीक्षा की गई और नागरिक सुरक्षा प्रणाली को और बेहतर बनाने पर जोर दिया गया। सायरन सिस्टम, बंकरों की सफाई, और आपात स्थिति में लोगों को कैसे सुरक्षित किया जाए, इस पर विशेष चर्चा हुई।

भारत के सख्ती से पाकिस्तान में खलबली

भारत के इन सख्त कदमों से पाकिस्तान में भी खलबली मची हुई है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने चिंता जाहिर की है कि भारत, नियंत्रण रेखा (LoC) के पास किसी भी समय सैन्य कार्रवाई कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की तैयारियों से संकेत मिल रहे हैं कि वह पाकिस्तान पर हमला करने का मन बना चुका है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version