Modi Cabinet Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में दिवाली और छठ पूजा से पहले देश के 10.91 लाख से अधिक रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस देने का फैसला किया गया है। इसके तहत कुल 1865.68 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह बोनस ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, स्टेशन मास्टर, गार्ड, टेक्नीशियन, पॉइंट्समैन और अन्य ग्रुप ‘सी’ कर्मचारियों को मिलेगा। सरकार ने कहा है कि यह राशि दिवाली से पहले ही कर्मचारियों के खाते में डाल दी जाएगी।
बिहार को रेलवे का बड़ा तोहफा
कैबिनेट ने बिहार में बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया सेक्शन को डबल लाइन में बदलने की परियोजना को भी मंजूरी दे दी है। यह रेल लाइन अब तक सिंगल थी, जिससे इसकी क्षमता सीमित थी। इस परियोजना पर कुल 2,192 करोड़ रुपये खर्च होंगे और यह 104 किलोमीटर लंबी होगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, इससे बिहार के चार जिलों को बेहतर रेल सुविधा मिलेगी और माल एवं यात्री परिवहन की क्षमता भी बढ़ेगी।
NH-139W पर 3,822 करोड़ की लागत से बनेगा नया हाईवे सेक्शन
बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग NH-139W के साहेबगंज-अरेराज-बेतिया खंड के निर्माण को भी मंजूरी दी गई है। यह प्रोजेक्ट हाइब्रिड एन्युइटी मोड पर बनेगा और इसकी कुल लंबाई 78.942 किलोमीटर होगी। इस पर 3,822.31 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इससे बिहार के पश्चिमी क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी।
समुद्री क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 69,725 करोड़ का पैकेज मंजूर
कैबिनेट ने भारत के समुद्री क्षेत्र को मजबूती देने के लिए 69,725 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज को भी हरी झंडी दे दी है। इस पैकेज में चार प्रमुख योजनाएं शामिल हैं – शिपबिल्डिंग फाइनेंशियल असिस्टेंस स्कीम, मैरीटाइम डेवलपमेंट फंड, शिपबिल्डिंग डेवलपमेंट स्कीम और लीगल, पॉलिसी एवं प्रोसेस रिफॉर्म्स। इससे घरेलू शिपबिल्डिंग उद्योग को नई दिशा मिलेगी और नौवहन क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी।
5000 पीजी और 5023 MBBS सीटों को मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मेडिकल छात्रों के लिए भी बड़ी घोषणा की गई है। देशभर में 5000 नई पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल सीटें और 5023 नई MBBS सीटों को मंजूरी दी गई है। इससे देश में चिकित्सा शिक्षा की पहुंच बढ़ेगी और डॉक्टरों की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी। सरकार का यह कदम स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
केंद्रीय कैबिनेट की यह बैठक विकास और जनकल्याण के लिहाज से महत्वपूर्ण रही। रेलवे और सड़क निर्माण से लेकर मेडिकल शिक्षा और समुद्री क्षेत्र तक, हर सेक्टर को मजबूती देने वाले निर्णय लिए गए हैं। त्योहारों से पहले कर्मचारियों को बोनस और राज्यों को मिली बुनियादी सुविधाओं की सौगात आम लोगों में सरकार के प्रति विश्वास को और मजबूत करेगी।
