Modi Government News : केंद्र सरकार ने यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर-2 (EMC-2) को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के शुरू होते ही करीब 15,000 नए रोजगार के अवसर बनेंगे, जिससे विशेषकर क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही यह लघु और सूक्ष्म उद्योगों के विकास को भी बढ़ावा देगा।यह क्लस्टर इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोटिव, चिकित्सा उपकरण, कंप्यूटर हार्डवेयर और संचार उपकरण जैसे क्षेत्र में विनिर्माण को प्रोत्साहित करेगा। यह ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के तहत बड़ा कदम माना जा रहा है, जिससे आने वाले वर्षों में यमुना सिटी में करीब एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
Read more :Chhattisgarh में नक्सलियों से मुठभेड़..दो महिला नक्सली ढेर, हथियार और सामग्री बरामद
ग्रेटर नोएडा में मोबाइल फोन निर्माण का बढ़ता उद्योग
पहले चरण में, EMC-1 के तहत यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर 24ए में वीवो और उसकी सहायक इकाइयां स्थापित हो चुकी हैं। वीवो को 2018 में लगभग 169 एकड़ भूमि आवंटित की गई थी। कंपनी ने 2024 में इस इकाई में उत्पादन शुरू कर दिया है। पहले चरण में 6.5 करोड़ मोबाइल फोन सालाना बनाए जाएंगे, और सभी चरणों के पूरा होने पर इस क्षमता में वृद्धि होकर 14.5 करोड़ मोबाइल फोन सालाना तक पहुंच जाएगी।मोबाइल फोन की इस बड़ी फैक्ट्री के शुरू होने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में मोबाइल एसेसरीज (चार्जर, डाटा केबल, इयरफोन, बैट्री आदि) से संबंधित इकाइयां भी तेजी से बढ़ी हैं।
Read more :Bank Holiday: 27 जून को इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक! जानें क्या है वजह?
यमुना सिटी में होगा व्यापक विकास
EMC-2 क्लस्टर के बनने से यमुना सिटी में इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोटिव, औद्योगिक इलेक्ट्रॉनिक्स, चिकित्सा उपकरण और संचार उपकरण के निर्माण को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही स्टार्टअप्स और एमएसएमई सेक्टर को ‘प्लग-एंड-प्ले’ इन्फ्रास्ट्रक्चर की सुविधा मिलेगी, जिससे उनका विकास और आसान हो जाएगा।यमुना सिटी में मेडिकल डिवाइस पार्क, अपैरल पार्क, फिल्म सिटी और फिनटेक सिटी जैसे कई अन्य प्रोजेक्ट भी विकास के चरण में हैं। इन क्षेत्रों में भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की मांग होगी, जिसे EMC-2 क्लस्टर के तहत स्थापित इकाइयां पूरा करेंगी।
‘मेक इन इंडिया’ को मिलेगा मजबूत सहयोग
इस परियोजना के साथ ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को मजबूती मिलेगी। यमुना प्राधिकरण के अनुसार, आगामी वर्षों में यह क्लस्टर यमुना सिटी में करीब एक लाख से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा।इस योजना से न केवल युवाओं को रोज़गार मिलेगा बल्कि क्षेत्र की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी, जिससे नोएडा और उसके आसपास के इलाकों का विकास गति पकड़ेगा। केंद्र सरकार की इस पहल को क्षेत्रीय लोगों ने बड़ी उम्मीदों के साथ स्वागत किया है।