Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद एनडीए का दम देखने को मिला है जहां एनडीए गठबंधन ने 243 सीटों में से 202 सीटों पर विजय पताका लहराते हुए महागठबंधन को चारों खाने चित कर दिए हैं।एनडीए गठबंधन में शामिल केंद्रीय मंत्री की पार्टी लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 29 सीटों पर चुनाव लड़ा जिनमें से 19 सीटों पर लोजपा (आर) को जीत मिली है।बिहार चुनाव के नतीजों के बाद चिराग पासवान का कद बढ़ना तय है इसकी सुगबुगाहट तेज हो गई है जब चुनाव नतीजों के अगले दिन सुबह चिराग पासवान ने संभावित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की इस मुलाकात में दोनों के बीच पिछले चुनाव के सारे गिले-शिकवे मिटते दिखाई दिए।
Chirag Paswan Birthday: चिराग पासवान ने जन्मदिन पर पिता को किया याद, PM मोदी ने दी शुभकामनाएं
बिहार की राजनीति में बढ़ा चिराग पासवान का कद

आपको बता दें कि,इससे पहले 2024 के लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी ने 5 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें सभी सीटों पर उनके उम्मीदवारों की जीत हुई थी इस जीत के बाद बाद ही चिराग पासवान को केंद्रीय मंत्री का पद मिला।अब जब बिहार चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद भी एनडीए में खुशी की लहर है तो ऐसे समय 29 सीटों पर चुनाव लड़ी लोजपा (आर) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 सीटों पर जीत दर्ज की है।
उभरते हुए युवा दलित नेता के रुप में मिली पहचान
चिराग पासवान आज बिहार में तीसरे सबसे बड़े हीरो बन गए हैं बिहार चुनाव में चिराग पासवान ने एक बार फिर अपनी क्षमता साबित कर दी है।चिराग पासवान की पार्टी के उम्मीदवारों की जीत का ही नतीजा रहा कि,लोजपा (आर) महागठबंधन से 17 सीटें छिनने में सफल रही है।बिहार की राजनीति से लेकर केंद्र की राजनीति में चिराग पासवान एक उभरते हुए दलित नेता के रुप में सामने आए हैं।उत्तर प्रदेश में मायावती और बिहार में जीतन राम मांझी के बाद चिराग पासवान दलित समुदाय के नेता के तौर पर अपना कद लगातार बढ़ा रहे हैं ऐसे में इस पर यह कहना बिल्कुल मुश्किल नहीं होगा कि,2030 के बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान खुद को सीएम के रुप में सामने ला सकते हैं।
2024 में पहली बार केंद्र में बने मंत्री

चिराग पासवान ने 2014 लोकसभा चुनाव से पहले अपने स्वर्गीय पिता रामविलास पासवान को एनडीए का हिस्सा बनने के लिए तैयार किया जब वह पहली बार जमुई लोकसभा सीट से सांसद बने इसके बाद 2019 आम चुनाव में भी चिराग पासवान जमुई से सांसद बने इसके बाद 2024 लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान ने अपने पिता के गढ़ हाजीपुर से चुनाव लड़ा और जीत के बाद उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया गया।
