Modi Putin Dinner: रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दो दिवसीय भारत दौरे की इन दिनों दुनिया में चर्चा हो रही है।रुसी राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती देख पाकिस्तान और अमेरिका के कलेजे पर भी सांप लोट गया है।एक तरफ जहां दुनिया के कई बड़े देशों के बीच एक-दूसरे से आगे निकलने और आर्थिक अव्यवस्था देखी जा रही है तो वहीं भारत और रुस के बीच दो दिनों के भीतर कई बड़ी अहम डील पर मुहर लगी है जिससे अमेरिका और चीन की भी रातों की नींद उड़ गई है।
Putin India Visit: PM मोदी ने पुतिन को भेंट किए खास उपहार, भारत-रूस संबंधों में मजबूती
पुतिन के स्टेट डिनर पर बढ़ा राजनीतिक विवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दोस्त और रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भारत में भव्य स्वागत किया और राष्ट्रपति भवन में आयोजित स्टेट डिनर में उन्हें उनकी मनपसंद की पसंदीदा व्यजंन परोसे गए जिसमें कांग्रेस सांसद शशि थरुर के शामिल होने पर नए विवाद ने जन्म ले लिया है।
शशि थरुर के शामिल होने पर भड़की कांग्रेस
रुसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा के दौरान उन्हें राष्ट्रपति भवन में स्टेट डिनर दिया गया जिसमें कांग्रेस सांसद शशि थरुर को भी न्योता मिला था जबकि दोनों सदनों के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को भोज के लिए सरकार की ओर से आमंत्रित नहीं किया गया था जिसको लेकर कांग्रेस नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
Putin India Visit: गुच्ची दून चेतिन से लेकर अचारी बैंगन तक, पुतिन को परोसे गए खास व्यंजन
कांग्रेस ने सरकार की मंशा पर उठाए सवाल
कांग्रेस पार्टी के मीडिया विभाग प्रमुख पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि,जब पार्टी के शीर्ष नेताओं को आमंत्रण नहीं मिला तो बाकी को बुलाए जाने का अर्थ समझा जाना चाहिए।कांग्रेस नेता ने शशि थरुर के शामिल होने पर तंज कसते हुए कहा,मैं होता तो अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनता इस निमंत्रण को स्वीकार करने वाले भी सवालों के घेरे में आते हैं।
कांग्रेस का सरकार पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप
पवन खेड़ा ने कहा,दोनों सदनों के नेता प्रतिपक्ष को आमंत्रित नहीं किया गया है यह हैरानी की बात है लेकिन इस सरकार में इससे हैरान नहीं होना चाहिए क्योंकि यह सरकार सभी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए जानी जाती है।कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि,सरकार का लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास नहीं है शशि थरुर के भोज में शामिल होने के सवाल पर पवन खेड़ा ने कहा,यह आप उनसे पूछिए हम होते तो अपनी अंतररात्मा की आवाज जरुर सुनते।
शशि थरुर का भाजपा ने किया बचाव
पवन खेड़ा के आरोपों पर भाजपा ने शशि थरुर का बचाव करते हुए पलटवार किया भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि,कांग्रेस के सोचने का क्या तरीका है? पता नहीं…उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों का उदाहरण देते हुए कहा कि,अंतर पार्टी सहयोग आम बात है सरकार अक्सर विभिन्न दलों के विशेषज्ञों को कूटनीतिक प्रयासों में शामिल करती है दूसरी पार्टी के सदस्यों समेत कई अनुभवी सदस्यों ने सरकार की विदेश नीति को आगे बढ़ाने में योगदान दिया है शशि थरुर भी उनमें से एक हैं मुझे नहीं समझ आता कांग्रेस लीडरशिप को इससे क्या दिक्कत है?

